ढाई लाख रूपये लुटने से बचे, एटीएम तोडकर लूटने का प्रयास करने वाले पकडे गए चार बदमाश

जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने एटीएम तोडकर लूटने का प्रयास करने वाले चार बदमाशों को  गिरफ्तार किया गय है। पुलिस ने बदमाशों से एटीएम काटने के लिए लाए गए कटर, पेचकस सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। वारदात के दौरान एटीएम में ढाई लाख रूपये थे , जो लुटने से बच गए। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। 

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण मनोज कुमार ने बताया कि 11 सितम्बर की रात को श्याम नगर थाना इलाके में स्थित दौ सौ फीट बाईपास के पास एक एटीएम को तोडकर लूटने के प्रयास करने वाले आकाश माली (20) निवासी आलनपुर जिला सवाई माधोपुर, हिमांश साहु (19) निवासी सवाई माधोपुर, हरिओम मीणा (20) निवासी जिला सवाई माधोपुरा हाल कपुरावाला मुहाना और मामराज मीणा (21)निवासी विजय नगर शास्त्रीनगर को मुहाना मंडी इलाके से  गिरफ्तार किया गया है। जिनसे एटीएम काटने के लिए लाए गए कटर पेचकस सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। जिन्होंने पूछताछ में एटीएम को तोड कर लूटने का प्रयास करने की वारदात को अंजाम देना कबूला है। 

थानाधिकारी संतरा मीणा ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि आकाश माली पूर्व में सवाईमाधोपुर में बैंक एटीएम में गार्ड की नौकरी करता था और लेकिन लाॅकडाउन के बाद बेरोजगार हो गया था। तीन से चार दिन पहले आकाश मीणा, हिमांशु साहू और समीर खान अपने गांव  से जयपुर आ रहे थे। रास्ते में बरौनी जिला टोक के पास हरिओम मीणा और मामराज मीणा मिले। जिनकी बाइक खराब होने पर आकाश मीणा और उसके दोस्तों ने अपनी गाडी रोककर उनकी मदद की। बातचीत में आस-पास के गांव के होने और जयपुर चलने पर पांचों साथ-साथ जयपुर आ गए। जहां रिंग रोड पर समीर खान अपने दोस्तों को छोडकर अपने घर चला गया। 

जिसके बाद चारों आरोपितों से एक साथ बैठ कर शराब पी और एटीएम तोड कर नकदी लूटना का प्लान बनाया। आरोपित आकाश मीणा ने पूर्व में एटीएम की रैकी कर रखी थी और उसे एटीएम मे कैश बाॅक्स लगाने का स्थान मालूम था। इस पर हरिओम मीणा और मामराज मीणा ने शास्त्रीनगर से किराए की कटर मशीन लाकर आकाश माली को दी। वारदात वाले दिन आकाश माली और हिमांशु साहू एटीएम में अन्दर घुस गए। वहीं हरिओम और मामराज मीणा आस-पास  खडे होकर निगरानी करने लगे। 

इसी दौरान गश्त कर रहे सिग्मा जाप्ते को देख चारो आरोपित अंधेरा का फायदा उठाकर कर भाग गए। जिस पर पुलिस ने आरोपितों के भागने के मार्ग को चिन्हित किया और सीसीटीवी कैमरे से मिले हुलिए के आधार पर मुहाना मंडी से आरोपितों को दस्तयाब कर पूछताछ की तो चारों आरोपितों ने वारदात का अंजाम देना कबूला। ​पूछताछ की जा रही है पूछताछ में अन्य कई वारदाते खुलने की आंशका जताई जा रही है। 

यह खबर भी पढ़े: चिदंबरम बोले- पुलिस भूली सूचना और चार्जशीट के बीच जांच व पुष्टि जैसे महत्वपूर्ण कदम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MS Dhoni and Shane Watson Net Practice Video Viral in IPL 2020 UAE Old Age Cricketers News Updates | धोनी के साथ नेट प्रैक्टिस को लेकर शेन वॉटसन ने कहा- 39 साल के दो बूढ़े वही कर रहे हैं, जो उन्हें पसंद है

Sun Sep 13 , 2020
44 मिनट पहले कॉपी लिंक महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम के कप्तान हैं। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन भी सीएसके की ओर से खेलते हैं। -फाइल फोटो कोरोना के कारण आईपीएल इस साल यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी […]