धार। धार पुलिस ने एक महिला की रिपोर्ट पर पिता और पुत्र के विरुद्ध दुष्कर्म एवं एससी/एसटी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है ।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वृंदावन कॉलोनी धार निवासी एक महिला ने धार थाने पर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी शिवनारायण व्दारा फरियादिया को शादी का झांसा देकर लगातार उसकी मर्जी के खिलाफ बलात्कार करता रहा । यही नहीं, बल्कि आरोपी के लङके आकाश ने भी फरियादिया को घर पर अकेला पाकर उसकी मर्जी के बिना खोटा काम किया । किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी व माँ बहन की गालिया देकर जाति सूचक शब्दो से अपमानित किया ।
धार थाना उपनिरीक्षक ज्योतस्ना यादव ने बताया कि पुलिस ने जांच के उपरांत रासमंडल धार निवासी शिवनारायण पुत्र नानुराम टामकिया व उसके पुत्र आकाश टामकिया के विरुद्ध धारा 376, 376(2)(n), 294, 506 भादवि 3(1)(w)(i), 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: Rajasthan BSTC Pre Deled Result 2020: जानिए फीस रिफंड और काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया
यह खबर भी पढ़े: IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रन से हराया, धोनी ने बताई हार की वजह