भागलपुर25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

खलीफाबाग चौक के पास डीएन सिंह रोड में रविवार शाम को तीन दुकानों में आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गए। शार्ट-सर्किट के कारण सबसे पहले हम-तुम रेडीमेड कपड़ा दुकान में आग लगी। इसके बाद मेट्रो फैशन और ढोकानियां एंड संस में भी फैल गई।
आग लगने की जानकारी पाकर दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान स्थानीय दुकानदार का हाथ बुरी तरह से झुलस गया। आग से शंकर सैलून में भी नुकसान हुआ है। सर्वाधिक हानि हम-तुम कपड़ा दुकान में हुई है। सारा रेडीमेड कपड़ा जलकर राख हो गया।
0