न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Wed, 09 Sep 2020 08:50 AM IST
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)
– फोटो : ANI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF
ख़बर सुनें
सिंह मंगलवार को बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन के दूसरे दिन शिवहर और सीतामढ़ी जिलों के पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है, जब आप अपने पुराने दोस्तों के पास आ जाइए। सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतें मिलकर इस विधानसभा चुनाव में भाजपा और नीतीश कुमार को सबक सिखा देंगे।
उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2015 का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय बिहार का चुनाव नीतीश कुमार व लालू प्रसाद के नेतृत्व में लड़ा गया था और उन ताकतों को शिकस्त दी गई थी। जेपी आंदोलन से निकले हुए नीतीश कुमार जैसी शख्सियत ने दो साल के बाद जनमत को धोखा दिया। 2017 में जिस दिन शाम छह बजे उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया, ठीक उसके दूसरे दिन फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली।
नीतीश को विचारधारा नहीं सिर्फ कुर्सी से मतलब
दिग्विजय सिंह ने कहा कि नीतीश जेपी आंदोलन की उपज हैं, लेकिन आज उन्हें जेपी की विचारधारा से नहीं सिर्फ कुर्सी से मतलब है। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने भी बाढ़ और कोरोना को लेकर सरकार पर हमला बोला। कहा, बाढ़ और कोरोना में बिहार की नीतीश सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है।
‘भाजपा का लोकतंत्र पर विश्वास नहीं’
दिग्विजय ने कहा कि भाजपा का लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है और नहीं उनसे उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में देश संकट के दौर से गुजर रहा है। कोरोना को लेकर पीएम ने 20 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की, जिसका लाभ पूंजीपतियों को मिला। सम्मेलन को पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय कपूर, वीरेंद्र सिंह राठौर, अविनाश पांडेय, प्रमोद तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा, श्याम सुंदर सिंह धीरज, प्रवक्ता राजेश राठौर सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।