- Hindi News
- Local
- Bihar
- Raghuvansh Prasad’s Funeral Performed At Hasanpur Ghat, RJD And JDU Leaders Bid Farewell
वैशालीएक घंटा पहले
वैशाली के हशनपुर घाट पर रघुवंश प्रसाद का अंतिम संस्कार हुआ।
- छोटे बेटे शशि शेखर ने मुखाग्नि दी, रघुवंश प्रसाद की शव यात्रा में जन सैलाब उमड़ा
- पैतृक गांव से घाट की ओर शव यात्रा रवाना हुई तो हजारों की संख्या में लोग साथ-साथ चल रहे थे
राजद के कद्दावर नेता रहे डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह का सोमवार शाम को वैशाली जिले के हसनपुर घाट पर गंगा किनारे अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। हजारों की संख्या में लोग उन्हें विदाई देने पहुंचे थे। इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव, सूचना मंत्री नीरज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
वैशाली जिले महनार के हसनपुर घाट पर रघुवंश प्रसाद का अंतिम संस्कार हुआ। इससे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। छोटे बेटे शशि शेखर ने मुखाग्नि दी। रघुवंश प्रसाद की शव यात्रा में जन सैलाब उमड़ा। पैतृक गांव से घाट की ओर शव यात्रा रवाना हुई तो हजारों की संख्या में लोग साथ-साथ चल रहे थे। पटना से लेकर वैशाली तक उनके अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी।

वैशाली गढ़ पर रघुवंश प्रसाद के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़।

रघुवंश प्रसाद को गार्ड ऑफ ऑनर देते पुलिस के जवान।
रघुवंश प्रसाद के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बिहार सरकार के दो मंत्री नीरज कुमार और जय कुमार सिंह पहुंचे। बेलसर में जैसे ही रघुवंश बाबू का पार्थिव शरीर पहुंचा वैसे ही सैकड़ों की भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। लोग हाथ में माला लिए उनके अंतिम दर्शन के लिए दौड़ पड़े। वैशाली गढ पर रघुवंश बाबू के अंतिम दर्शन को लेकर जन सैलाब उमड़ा। यहां सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, पूर्व विधायक राजू सिंह कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

डॉ. रघुवंश प्रसाद को अंतिम विदाई देने पहुंचे तेजस्वी यादव और अन्य नेता।