khaskhabar.com : रविवार, 11 अक्टूबर 2020 7:10 PM
भाजपा ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।
PM नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, यूपी CM योगी, देवेंद्र फड़नवीस और अन्य नेता सूची में शामिल हैं।
गोर तलब है की आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रविवार को जय प्रकाश जयंती के मौके पर ‘मोक्षस्थली’ बिहार के गया से चुनावी शंखनाद करते हुए विपक्ष पर जोरदार सियासी हमला किया। उन्होंने कहा कि चुनाव दोस्ती, यारी, जाति विरादरी के लिए नहीं होता है, बल्कि समाज और इलाके के विकास के लिए होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की विकास यात्रा अंत्योदय से शुरू हुई है, जिसका मतलब अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों तक विकास पहुंचाना है।
गया के गांधी मैदान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद जय प्रकाश नारायण के शिष्य होने के बावजूद कांग्रेस को गले लगाकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को सही ²ष्टि लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
आज भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के दूसरे चरण की
सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने दूसरे चरण की
46 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बिहार में दूसरे चरण के लिए
कुल 94 सीटों पर तीन नवंबर को मतदान होगा।
भाजपा अध्यक्ष जे.पी.
नड्डा की अध्यक्षता में बीते शनिवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
में इन उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी थी। जिसके बाद यह सूची जारी हुई
है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,
गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी सहित केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य
मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-BJP released list of 30 star campaigners for Bihar election PM Narendra Modi Home Minister Amit Shah to campaign