Jharkhand Cm Hemant Soren Met Lalu Prasad And Said Both Will Fight In Bihar Election Together – सोरेन ने रिम्स में की लालू से मुलाकात, बिहार में साथ चुनाव लड़ने का किया एलान

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और लालू प्रसाद यादव
– फोटो : फाइल

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF

ख़बर सुनें

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को यहां राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और बिहार में साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की। बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं।

मुख्यमंत्री सोरेन आज दोपहर लगभग दो बजे रिम्स पहुंचे और रिम्स निदेशक के बंगले में इलाजरत लालू से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच लगभग सवा घंटे तक विचार-विमर्श चला। लालू से मुलाकात के बाद सोरेन ने बताया कि उनकी (लालू प्रसाद यादव की) सेहत अब काफी बेहतर है। 

सोरेन ने मीडिया से कहा, ‘वैसे मैं जानता हूं कि आप लोग यहां बिहार चुनाव के बारे में सवाल पूछने के लिए एकत्रित हैं। इस विषय को लेकर लालू जी के लोग अधिकृत हैं। वहां बातें होंगी। राजनीतिक बातें तो राजनीतिक मंच पर ही होंगी। हां, इतना बता दूं कि बिहार में हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे।’

यह पूछे जाने पर कि कितनी सीटों पर बात तय हुई है, मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा, ‘कहां कौन होगा, कहां से कौन लड़ेगा, यह जानने के लिए थोड़ा इंतजार करें।’

उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बिहार में राजद के नेतृत्व में बने महागठबंधन के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी और अपने लिए बिहार में 12 सीटों की मांग रखी थी। लेकिन राजद ने उसे अधिकतम दो या तीन सीट ही देने के संकेत दिए हैं।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को यहां राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और बिहार में साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की। बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं।

मुख्यमंत्री सोरेन आज दोपहर लगभग दो बजे रिम्स पहुंचे और रिम्स निदेशक के बंगले में इलाजरत लालू से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच लगभग सवा घंटे तक विचार-विमर्श चला। लालू से मुलाकात के बाद सोरेन ने बताया कि उनकी (लालू प्रसाद यादव की) सेहत अब काफी बेहतर है। 

सोरेन ने मीडिया से कहा, ‘वैसे मैं जानता हूं कि आप लोग यहां बिहार चुनाव के बारे में सवाल पूछने के लिए एकत्रित हैं। इस विषय को लेकर लालू जी के लोग अधिकृत हैं। वहां बातें होंगी। राजनीतिक बातें तो राजनीतिक मंच पर ही होंगी। हां, इतना बता दूं कि बिहार में हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे।’

यह पूछे जाने पर कि कितनी सीटों पर बात तय हुई है, मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा, ‘कहां कौन होगा, कहां से कौन लड़ेगा, यह जानने के लिए थोड़ा इंतजार करें।’

उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बिहार में राजद के नेतृत्व में बने महागठबंधन के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी और अपने लिए बिहार में 12 सीटों की मांग रखी थी। लेकिन राजद ने उसे अधिकतम दो या तीन सीट ही देने के संकेत दिए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Another Justice League Star Is Standing With Ray Fisher

Mon Sep 14 , 2020
CinemaBlend participates in affiliate programs with various companies. We may earn a commission when you click on or make purchases via links. The DC Extended Universe has been on a roll over the past few years, with Warner Bros. releasing a slew of critically acclaimed blockbusters. But the first few […]

You May Like