- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- DGP’s Robin Hood Avatar In Bigboss Fame Deepak’s Song, 2 Fame For DGP Song Composed On Him, Top 10 In Survey Of Fame India And Asia Post
पटना2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आजतक लोग टीवी और सिनेमा में ही सिर्फ रॉबिन हुड के बारे में सुनते और देखते आ रहे हैं, लेकिन बिहार के रॉबिन हुड से पहली बार पूरा देश रूबरू होगा। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पर पहली बार गाना बन कर तैयार हुआ है। यह गाना किसी और ने नहीं बल्कि मुजफ्फरपुर के आथर गांव के रहने वाले और बिग बॉस-12 फेम सिंगर दीपक ठाकुर ने इसे गाया है।
उन्होंने ही इस गाने को लिखा और कंपोज भी किया है। इस गाने में डीजीपी पांडेय रॉबिन हुड के रूप में जल्द ही लोगों के बीच नजर आएंगे। यह गाना 18 या 19 सितंबर को डीटी प्रोडक्शन यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। हालांकि दीपक ठाकुर ने निश्चित तारीख नहीं बतायी है।
50 चर्चित भारतीयों में गुप्तेश्वर पांडेय छठे, मनन 7वें स्थान पर
फेम इंडिया मैगजीन एवं एशिया पोस्ट द्वारा भारत के 50 लोगों के लिए कराए गए सर्वे में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को छठा स्थान मिला है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में सौरव गांगुली, ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रशांत किशोर भी गुप्तेश्वर पांडेय से पीछे हैं। यह सर्वे देश के ऐसे चर्चित भारतीयों के लिए है, जिन्होंने अपने कार्यों और प्रयासों से लोगों के जीवन में बदलाव, विकास और संभावनाओं को मजबूत करने और देश के सम्मान को बढ़ाने का प्रयास किया है। इसमें राजनेता या नीति-निर्माताओं के अलावा आईएएस, आईपीएस, सैन्य अधिकारी, चिकित्सक, शिक्षाविद, कानूनविद या फिर व्यापारी व वैज्ञानिक भी हो सकते हैं।
कस्तूरीरंगन, परासरण और स्वामीनाथन को पीछे छोड़ा
1. के. कस्तूरीरंगन, अध्यक्ष, राष्ट्रीय शिक्षा नीति समिति), 2. के परासरण : कानून (वकील- श्री रामलाला विराजमान पक्ष) 3. एमएम नरवणे, सेना प्रमुख, 4. एमएस स्वामीनाथन, कृषि वैज्ञानिक, 5. मनोज मोदी, कॉरपोरेट, डायरेक्टर, रिलायंस ग्रुप, 6. गुप्तेश्वर पांडेय, डीजीपी, आईपीएस, 7. मनन मिश्रा : कानून चेयरमैन, बार काउंसिल आफ इंडिया), 8. डॉ. प्रताप चंद्र रेड्डी : चिकित्सा (चेयरमैन, अपोलो हास्पिटल), 9. हरीश साल्वे : कानून (वकील, सुप्रीम कोर्ट), 10. मुथैया वनिता : वैज्ञानिक (प्रोजेक्ट डायरेक्टर, चंद्रयान 2 मिशन)
0