Truck operators on strike for 20-point demand, less traffic of trucks on NH in Patna | 20 सूत्री मांग को लेकर हड़ताल पर गए ट्रक ऑपरेटर, पटना के एनएच पर कम दिखा ट्रकों का आवागमन

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Truck Operators On Strike For 20 point Demand, Less Traffic Of Trucks On NH In Patna

पटनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पटना शहर से गुजरने वाली नेशनल हाइवे बेऊर से लेकर अनीसाबाद गोलंबर तक ट्रकों का परिचालन एक्का-दुक्का जारी रहा।

  • बेऊर-अनीसाबाद एनएच पर सुबह से शाम तक चलते रहे एक्का-दुक्का ट्रक
  • ट्रक एसोसिएशन का दावा मुख्यमंत्री के नीचे किसी अधिकारी से नहीं करेंगे बात

फिटनेस, परमिट, बीमा और लाइसेंस सहित अन्य कागजातों की वैधता 31 मार्च 2021 तक बढ़ाने सहित 20 सूत्री मांग को लेकर सोमवार से प्रदेश के ट्रक मालिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके कारण पटना के एनएच पर ट्रकों का आवागमन कम रहा।

पटना शहर से गुजरने वाली नेशनल हाइवे बेऊर से लेकर अनीसाबाद गोलंबर तक ट्रकों का परिचालन एक्का-दुक्का जारी रहा। सड़क पर पहले की तुलना में कम ट्रक चल रहे थे। शाम पांच बजे तक यही स्थिति रही। पटना जिला के शहरी क्षेत्रों में ट्रकों का परिचालन जारी रहा। मीठापुर सहित अन्य मंडी में सुबह से दोपहर तक सब्जी और फल ट्रक के माध्यम से आया।

हड़ताल की वजह से पटना में सब्जी और फल की कमी नहीं हुई है। सब्जी और फल से लदे ट्रक मंडी पहुंचे थे। मीठापुर के सब्जी के थोक विक्रेता धीरज कुमार ने बताया कि मीठापुर में हरी सब्जी सुबह दूसरे जिला एवं अन्य राज्यों से पहुंची। सब्जी के ट्रकों को आने में कोई परेशानी नहीं हुई।

मुख्यमंत्री से नीचे किसी अधिकारी से नहीं करेंगे बात
बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह ने कहा कि हड़ताल वापस या स्थगित करने के लिए बिहार के किसी भी अधिकारी से बात नहीं करेंगे। मांग को लेकर सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वार्ता करेंगे।

ट्रक मालिकों की मांग

  • जेपी सेतु, राजेंद्र सेतु और राज्य के अन्य बंद पड़े पुल को खाली ट्रकों के परिचालन के लिए खोलना
  • संशोधित मोटरवाहन अधिनियम को पूरी तरह वापस लेते हुए पुराने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 को लागू करना
  • भोजपुर डीटीओ के भ्रष्ट क्रियाकलापों के खिलाफ कार्रवाई
  • राज्य के सभी बालू खदानों से निर्धारित मूल्य पर बालू की आपूर्ति सुनिश्चित करना
  • राज्य में एनएच व अन्य जगहों पर लगे अनावश्यक नो इंट्री को समाप्त करना
  • फिटनेस, परमिट, बीमा और लाइसेंस सहित अन्य कागजातों की वैधता 31 मार्च 2021 तक बढ़ाना
  • चालू वित्तीय वर्ष का रोड टैक्स पूरी तरह माफ करने, डीजल पर लगे राज्य उपकरों को समाप्त करके उसकी कीमत कम करना
  • ट्रक व्यवसाय को उद्योग का दर्जा देते हुए उसे अनुदान और प्रोत्साहन राशि देना
  • एसोसिएशन के कार्यालय के लिए 5000 वर्ग फीट की जगह ट्रांसपोर्ट नगर में देना
  • ऑवर लोड फाइन को हटाए जाए और 20000 से घटाकर दो हजार किया जाए
  • रॉयलिटी चलान के वैल्यिडिटी बढ़ाया जाय
  • पुलिस विभाग के जिम्मे नहीं, ट्रासपोर्ट विभाग काम करे
  • फिटनेश बनाने में 50 रुपया प्रति रोज जो लगा रहा है उसे माफ किया जाय
  • रिन्यूअल पर लगने वाले राशि को खत्म किया जाए

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Megan Fox’s Movie With Machine Gun Kelly Shut Down Thanks To COVID-19

Mon Sep 14 , 2020
The celebrity couple was working on Midnight in the Switchgrass earlier this year when production was shut down in March due to the pandemic. Production, however, restarted in July, with filming taking place in Puerto Rico. Although the producers initiated COVID-19 protocols, two crew members reportedly tested positive, according to […]

You May Like