- Hindi News
- Local
- Bihar
- Gaya
- Bihar Vidhan Sabha Election 2020: Election Commission Reviews Poll Preparedness In Magadh Division
गया8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने गया में चुनावी तैयारी की समीक्षा की
- मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने गया में चुनावी तैयारी की समीक्षा की
- दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाएं की जिम्मेदारी आरओ-एआरओ को
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गयी है. इसके साथ ही मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने गया में चुनावी तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि इस निर्वाचन में नए तरीके के ईवीएम का प्रयोग होने जा रहा है। ईवीएम वीवीपैट की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग निर्वाचन से जुड़े सभी कर्मी भली-भांति ले लें. ताकि नए ईवीएम के प्रोसेस एवं फंक्शन से भलीभांति अवगत हो सकें। उन्होंने बताया कि इस नए ईवीएम के कंट्रोल यूनिट के लुक एवं फंक्शन में भी तब्दीली की गई है तथा वॉलेट यूनिट में भी कुछ बदलाव किए गए हैं।
आयुक्त ने सभी पदाधिकारी एवं कर्मी को बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत सभी पत्रों एवं अनुदेशकों को पढ़ना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस निर्वाचन में महिलाओं, 18 से 19 वर्ष एवं इससे ऊपर के युवा वर्ग, दिव्यांग मतदाता पर विशेष फोकस किया गया है। हमें इन मतदाताओं को प्रेरित करके मतदान के लिये मतदान केंद्र तक लाने में सफल होना होगा। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई सुविधाएं उपलब्ध रहना चाहिए. इसके लिए संबंधित आर०ओ० एवं ए०आर०ओ० की जिम्मेदारी होगी।
आयुक्त द्वारा निर्वाचन से संबंधित वाहन कोषांग, मतदान कर्मियों की उपलब्धता, कोविड-19 के नॉर्म्स एवं प्रोटोकॉल, विधि व्यवस्था, ईवीएम वीवीपैट की स्थिति सहित अन्य कोषांगों की समीक्षा की गयी. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में मतदाताओं को आश्वस्त किया जा रहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्र पर कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा हेतु पूरी सुरक्षा दी जाएगी। बैठक में आयुक्त के सचिव, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मगध प्रमंडल, गया, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी सहित निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।