जयपुर/ 70 करोड़ रुपये का क्रिकेट सट्टा पकड़ा, नौ नामी गुजराती सटोरिये गिरफ्तार

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की क्राईम ब्रांच टीम ने प्रताप नगर थाना इलाके में कार्रवाई कर 70 करोड़ रुपये का क्रिकेट सट्टा पकड़ा है। पुलिस ने नौ नामी सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से साढ़े 37 लाख रुपये व सट्टा उपकरण बरामद किया गया है। पुलिस टीम आरोपित सट्टोरियों से पूछताछ कर रही है।

 अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (क्राइम) अजयपाल लांबा ने बताया कि क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सेक्टर-10 प्रताप नगर में कुछ लोग क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे है। सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई कर दबिश दी। क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते मिले 9 नामी सटोरियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए सटोरिए गुजरात के रहने वाले है, जो क्रिकेट सट्टा के काम से ही जयपुर आए थे। 

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 37 लाख 50 हजार रुपए, सट्टा उपकरण व करीब 70 करोड़ रुपए का सट्टा हिसाब-किताब बरामद किया है। पुलिस ने सट्टोरियों की गुजरात नंबर की आठ गाडिय़ां भी जब्त की है। 

पुलिस ने बताया कि गुजरात निवासी सट्टा किंग दुबई से क्रिकेट सट्टे के गिरोह को ऑपरेट कर रहा है। एक एप के जरिए क्रिकेट सट्टे की दुबई से गुजरात व अन्य राज्यों में लाइन दी गई है। इन्हीं लाइन के जरिए अन्य राज्यों के छोटे-बड़े सटोरिए भी जुड़े है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर सटोरियों के गिरोह के मुखिया को पकडऩे के साथ ही जुड़े छोटे-बड़े सटोरियों की जानकारी जुटा रही है।

यह खबर भी पढ़े: फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट वाली सारी पोस्ट को किया डिलीट

यह खबर भी पढ़े: NCB ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक के ड्रग पेडलर दोस्त सूर्यदीप मल्होत्रा ​​को हिरासत में लिया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UGC NET 2020 updates| NTA postponed the UGC NET 2020, now thw exam will starts from 24 september instead of 16 september | एडमिट कार्ड को लेकर जारी असमंजस के बीच NTA ने स्थगित की परीक्षा, अब 16 की बजाय 24 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा

Tue Sep 15 , 2020
Hindi News Career UGC NET 2020 Updates| NTA Postponed The UGC NET 2020, Now Thw Exam Will Starts From 24 September Instead Of 16 September 23 मिनट पहले कॉपी लिंक यूजीसी नेट के एडमिट कार्ड को लेकर बने असमंजस के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)  ने सोमवार को 16 सितंबर […]