गन्ने के खेत में पड़ा मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका

कासगंज। जनपद के थाना सुन्नगढ़ी क्षेत्र में स्थित नगला बदन में गन्ने के खेत में बुधवार को अधेड़ का शव पड़ा मिला। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया अंत्य परीक्षण के लिए भेजा। परिजनों ने अधेड़ की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है।

स्थानीय ग्रामीण झाऊलाल का 55 वर्षीय पुत्र मुकेश सोलंकी मंगलवार रात से लापता था। परिजनों ने सुबह उठकर उसकी काफी तलाश की। लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद दोपहर को गन्ना की रखवाली करने खेतों में गए ग्रामीणों ने वहां शव पड़े होने की जानकारी एक दूसरे को दी। इस पर मुकेश सोलंकी के परिजन भी मौके पर पहुंचे उन्होंने शव की शिनाख्त की। साथ ही जानकारी पुलिस को दी गई। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेजा। परिजनों ने मुकेश की हत्या की आशंका जताई है। क्षेत्राधिकारी गवेद्र पाल गौतम ने बताया कि परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। अंत्य परीक्षण की रिपोर्ट के बाद मृत्यु के संबंध में जानकारी स्पष्ट होगी। जांच पड़ताल जारी है।

यह खबर भी पढ़े: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, अर्नब के खिलाफ कार्रवाई प्रेस की आजादी पर हमला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

SBI net profit jumps 52% in Q2; records higher interest income as bad loans shrink

Wed Nov 4 , 2020
SBI witnessed a higher interest income and a drop in bad loan provisions in Q2 FY21. India’s largest bank — State Bank of India — registered a 52% rise in net profit in the second quarter of the current fiscal year 2020-21. The bank witnessed a higher interest income and […]