Indian-origin Politician Dropped From London Mayor Candidate List For Anti-semitism – लंदनः भारतीय मूल की महापौर प्रत्याशी को असामाजिक टिप्पणियों के कारण हटाया गया

गीता सिद्धू रॉब
– फोटो : Geeta Sidhu Robb insta

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF

ख़बर सुनें

भारतीय मूल की कारोबारी और कार्यकर्ता को लंदन महापौर के भावी प्रत्याशी के तौर पर सोमवार को हटा दिया गया है। पूर्व में एक समुदाय के खिलाफ की गई टिप्पणी के सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई। 

लिबरल डेमोक्रेट प्रत्याशी के तौर पर लंदन की रहने वाली उद्योगपति गीता सिद्धू रॉब को चुना गया था, जोकि अगले साल होने वाले लंदन महापौर पद के चुनाव में लेबर पार्टी के सादिक खान को चुनौती देने वाली थीं लेकिन इसके बजाय उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया। 

वर्ष 1997 के आम चुनाव के दौरान का एक वीडियो सामने आने के बाद उन्हें निलंबित किया गया, जिसमें वह यहूदियों के खिलाफ टिप्पणी कर रही हैं। रॉब ने कहा, ‘वर्ष 1997 के आम चुनाव के दौरान की गई अपनी कार्रवाई के लिए मैं माफी मांगती हूं। मेरे व्यवहार के कारण लोग आहत हुए और मैं इसके लिए तहेदिल से माफी मांगती हूं।’

उन्होंने कहा, ‘समाज में किसी भी तरह के नस्लवाद और असामाजिक टिप्पिणयों का कोई स्थान नहीं है इसलिए मैं अपने उस दौरान किए गए व्यवहार के लिए माफी मांगती हूं।’ करीब 23 वर्ष पूर्व कंजरवेटिव पार्टी की ओर से आम चुनाव में ब्लैकबर्न से प्रत्याशी रहीं रॉब ने तब लेबर पार्टी के तत्कालीन सांसद जैक स्टॉ के बारे में कहा था, ‘यहूदी को वोट मत दो, जैक स्ट्रॉ एक यहूदी हैं।’

जैक के हाथों चुनाव हारने वाली रॉब ने कहा कि उस दौरान की गई अपनी टिप्पणियों के लिए वह ‘बेहद शर्मिंदा’ हैं।

भारतीय मूल की कारोबारी और कार्यकर्ता को लंदन महापौर के भावी प्रत्याशी के तौर पर सोमवार को हटा दिया गया है। पूर्व में एक समुदाय के खिलाफ की गई टिप्पणी के सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई। 

लिबरल डेमोक्रेट प्रत्याशी के तौर पर लंदन की रहने वाली उद्योगपति गीता सिद्धू रॉब को चुना गया था, जोकि अगले साल होने वाले लंदन महापौर पद के चुनाव में लेबर पार्टी के सादिक खान को चुनौती देने वाली थीं लेकिन इसके बजाय उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया। 

वर्ष 1997 के आम चुनाव के दौरान का एक वीडियो सामने आने के बाद उन्हें निलंबित किया गया, जिसमें वह यहूदियों के खिलाफ टिप्पणी कर रही हैं। रॉब ने कहा, ‘वर्ष 1997 के आम चुनाव के दौरान की गई अपनी कार्रवाई के लिए मैं माफी मांगती हूं। मेरे व्यवहार के कारण लोग आहत हुए और मैं इसके लिए तहेदिल से माफी मांगती हूं।’

उन्होंने कहा, ‘समाज में किसी भी तरह के नस्लवाद और असामाजिक टिप्पिणयों का कोई स्थान नहीं है इसलिए मैं अपने उस दौरान किए गए व्यवहार के लिए माफी मांगती हूं।’ करीब 23 वर्ष पूर्व कंजरवेटिव पार्टी की ओर से आम चुनाव में ब्लैकबर्न से प्रत्याशी रहीं रॉब ने तब लेबर पार्टी के तत्कालीन सांसद जैक स्टॉ के बारे में कहा था, ‘यहूदी को वोट मत दो, जैक स्ट्रॉ एक यहूदी हैं।’

जैक के हाथों चुनाव हारने वाली रॉब ने कहा कि उस दौरान की गई अपनी टिप्पणियों के लिए वह ‘बेहद शर्मिंदा’ हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Raghuvansh Prasad Singh Letter Politics Updates; BJP Hits Back RJD Party Leader | राजद का हमला- आईसीयू से रघुवंश बाबू कैसे लिख सकते थे चिट्ठी, भाजपा ने कहा- अनपढ़-गंवार कुछ भी बोल रहे

Tue Sep 15 , 2020
पटना6 घंटे पहले कॉपी लिंक राजद ने रघुवंश प्रसाद द्वारा लिखी गई चिट्ठी को भाजपा और जदयू की साजिश बताया है। राजद नेता वीरेंद्र ने कहा- आईसीयू में भर्ती मरीज कैसे पत्र लिख सकता है नीरज ने कहा कि राजद समाजवादी नेता के निधन के बाद अमर्यादित टिप्पणी कर रहा […]