- Hindi News
- Local
- Bihar
- 20 To 29 year old Voters Will Become Voters In Patna, Leaders Will Vote For The First Time 44023
पटना2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पटना में 20 से 29 वर्ष के बीच मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी
- पटना में 20 से 29 वर्ष के बीच मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी
- पटना में 46,78,013 है कुल मतदाताओं की संख्या, 22,22,377 हैं महिला
बिहार विधानसभा चुनाव में यूथ का दबदबा होगा। कुल मतदाताओं में बड़ा हिस्सा ऐसे ही वोटरों का है जो नेताओं के लिए भाग्य विधाता भी बन सकते हैं। सामान्य वोटर्स के अलावा इनकी संख्या तेजी से बढ़ी है। डीएम कार्यालय से शनिवार को पटना के मतदाताओं की सूची अपडेट की गई है जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 4678013 है जिसमें 2455470 पुरुष मतदाता है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2222377 है। बात ट्रांसजेंडर की करें तो इनकी संख्या 166 है। वहीं 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की बात करें तो यह संख्या 44023 है, यानि यह मतदाता पहली बार मतदान में वोट करेंगे। वहीं 20 से 29 वर्ष के अंदर के मतदाताओं की संख्या 974492 है।
हालांकि 80 वर्ष से अधिक आयु के वोटर भी कम नहीं है, इस उम्र के वोटरों की संख्या 87314 है। वहीं सेवा मतदाताओं की संख्या 12464 है जिसमें पुरुष मतदाता 11540 और महिला सेवा मतदाता 924 हैं। यह मतदाता 4620 मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
प्रथम चरण में ऐसा होगा मतदान का हाल
प्रथम चरण में पटना के बाढ़, मसौढ़ी, पालीगंज, विक्रम विधानसभा क्षेत्र का चुनाव होना है। इसके लिए एक अक्टूबर को अधिसूचना जारी हो जाएगी। नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर रखी गई है। समीक्षा 9 अक्टूबर को होगी और 12 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि है। मतदान 28 अक्टूबर को कराया जाएगा। प्रथम चरण में पटना के 1470909 मतदाता वोट देंगे। इसके लिए 1596 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जबकि सहायक मतदान केंद्रों की संख्या 608 है। प्रथम चरण में मतदान करने वालों में पुरुष मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है।
द्वितीय चरण में 17 अक्टूबर को नाम वापसी
पटना में द्वितीय चरण का मतदान 3 नवंबर को होगा। इस चरण में बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर एवं फुलवारी शरीफ विधानसभा में चुनाव होगा। इसकी अधिसूचना 9 अक्टूबर को जारी होगी जबकि नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर और समीक्षा की तिथि 17 अक्टूबर है। वहीं नाम वापसी की तिथि 19 अक्टूबर के बाद 3 नवबंर को चुनाव की तिथि रखी गई है। इस चरण के लिए कुल 3024 मतदान केंद्र और 1806 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 3207104 मतदाता मतदान करेंगे। इन विधानसभा क्षेत्रों में भी पुरुष मतदाताओं की संख्या अधिक रहेगी।
चुनाव को लेकर हुई बैठक
शनिवार को डीएम कुमार रवि ने शांति पूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए कई बैठक की है। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त रिची पांडेय, प्रशिक्षण कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।