Madhya pradesh Today is the last day to pay fees for admission to post graduation; Only 23 thousand took admission, more than one lakh seats vacant, last day of new registration in UG | पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए फीस भरने का आज अंतिम दिन; सिर्फ 23 हजार ने दाखिला लिया, एक लाख से ज्यादा सीटें खाली, यूजी में नए रजिस्ट्रेशन कल तक

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh Today Is The Last Day To Pay Fees For Admission To Post Graduation; Only 23 Thousand Took Admission, More Than One Lakh Seats Vacant, Last Day Of New Registration In UG

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। पीजी में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए फीस भरने का आज अंतिम दिन है। यूजी में सीएलसी के तहत नए रजिस्ट्रेशन कल तक करा सकते हैं। प्रतीकात्मक फोटो

  • पीजी में एडमिशन के लिए 15 सितंबर तक फीस जमा करना होगा
  • ग्रेजुएशन में सीएलसी के तहत पंजीयन 16 सितंबर तक ही करा सकते हैं

मध्य प्रदेश के सभी सरकारी और अनुदान प्राप्त कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) कोर्स के एडमिशन लेने के लिए छात्रों को आज फीस भरने का अंतिम दिन है। प्रदेश की 1 लाख 29 हजार 129 सीटों के लिए अब तक 23 हजार 621 छात्र दाखिला ले चुके हैं। शेष छात्रों को 15 सितंबर तक ऑनलाइन फीस भरना होगा। इसके साथ ही ग्रेजुएशन (यूजी) कोर्स में कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) के तहत बुधवार को एडमिशन लेने का अंतिम दिन है। छात्रों को 19 तक फीस जमा करना होगा।

1 लाख से ज्यादा सीटें खाली

राज्य में पीजी की कुल 1 लाख 29 हजार 129 सीटें हैं। पहले चरण में कुल 1 लाख 47 हजार 115 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन दाखिला 23 हजार 621 छात्रों ने लिया है। मंगलवार को दाखिला लेने वाले छात्रों को फीस भरने का अंतिम दिन है। उन्हें ई-पोर्टल के माध्यम से एक हजार रुपए भरना है। शेष फीस कॉलेज में किश्तों में भरी जाएगी।

पीजी की स्थिति

कुल सीट 129129
रजिस्ट्रेशन 147115
विकल्प दिया 132668
दस्तावेजों का सत्यापन कराया 117467
आवंटन 58638
दाखिला लिया 23621

​​​​​​बुधवार को नए रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन

राज्य में यूजी की कुल 7 लाख 2 हजार 484 सीटें हैं। पहले चरण में 4 लाख 12 हजार 575 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से करीब डेढ़ लाख छात्रों ने ही एडमिशन लिया है। शेष सीटों के लिए 10 सितंबर से कॉलेज लेवल काउंसलिंग शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया भी ऑनलाइन हो रही है। नए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बुधवार अंतिम दिन है। मेरिट के आधार पर छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। इसके तहत अब तक कुल 15434 सीटें ही भर सकीं हैं। सीएलसी मेरिट सूची 24 सितंबर को जारी की जाएगी।

पीजी की स्थित

सीटें पहला चरण में एडमिशन सीएलसी के तहत एडमिशन
कुल रजिस्ट्रेशन 412575 25374
विकल्प देने वाले छात्र 367883 153083
सत्यापन कराया 337850 15434
आवंटन हुआ 226078
एडमिशन लिया 149232 15434

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Five bidders in fray for DHFL, lenders looking to extend bid date

Tue Sep 15 , 2020
DHFL had earlier shortlisted 22 applicants for the company. By Ankur Mishra Lenders to Dewan Housing Finance Corporation (DHFL) are voting to extend the deadline for submission of bids till October 17, even as five “serious” bidders are conducting due diligence. The voting by lenders will be completed on Tuesday. The deadline for submission […]

You May Like