IPL 2020 UAE Jonty Rhodes Stunning one-handed Catch Video Viral Kings XI Punjab News Updates | आईपीएल के प्रैक्टिस सेशन में हवा में गोता लगाकर कैच लपका, पंजाब टीम सिखा रहे फील्डिंग के गुर

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका के जोंटी रोड्स क्रिकेट जगत में बेस्ट फील्डर के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने 52 टेस्ट में 2532 और 245 वनडे में 5935 रन बनाए हैं।

  • इस बार आईपीएल कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है
  • किंग्स इलेवन पंजाब का पहला मुकाबला 20 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा
  • साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने 2003 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लिया था

साउथ अफ्रीका के पूर्व लीजेंड जोंटी रोड्स इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब को फील्डिंग के गुर सिखा रहे हैं। इस दौरान 51 साल के दिग्गज ने प्रैक्टिस सेशन में हवा में गोता लगाकर कैप लपका और कई युवाओं को चौंका दिया।

जोंटी का फील्डिंग सिखाते हुए वीडियो फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- क्या आपने ऐसा कैच पकड़ा है? इस पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स ने उनकी तारीफ की।

पंजाब टीम अब तक खिताब नहीं जीत सकी
इस बार आईपीएल कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है। किंग्स इलेवन पंजाब का पहला मुकाबला 20 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। टीम अब तक खिताब नहीं जीत सकी है। उसने एक बार 2014 में फाइनल खेला है।

जोंटी के नाम 245 वनडे में 5935 रन दर्ज
जोंटी क्रिकेट जगत में बेस्ट फील्डर के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने 52 टेस्ट में 2532 और 245 वनडे में 5935 रन बनाए हैं। 2003 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

38 persons flee India after committing bank frauds

Tue Sep 15 , 2020
Applications under the Fugitive Economic Offenders Act, 2018 were filed against 11 persons. (Bloomberg image) The Central Bureau of Investigation (CBI) has informed that as much as 38 persons have fled India after committing bank frauds in the five years to 2019. Further, the Enforcement Directorate apprised that application for […]

You May Like