India vs Pakistan Cricket Series say PCB chairman Ehsan Mani to BCCI after Shoaib Akhtar Shahid Afridi Kapil Dev News Updates | पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी ने कहा- हम भारत के साथ खेलने के लिए तैयार, लेकिन बीसीसीआई को मनाने के लिए बार-बार उनके पीछे नहीं भागेंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India Vs Pakistan Cricket Series Say PCB Chairman Ehsan Mani To BCCI After Shoaib Akhtar Shahid Afridi Kapil Dev News Updates

भारतीय टीम ने हर बार की तरह वर्ल्ड कप 2019 में भी पाकिस्तान को हराया था। टीम इंडिया यह मैच 89 रन से जीती थी। -फाइल फोटो

  • भारत और पाकिस्तान के बीच पिछली बार दिसंबर 2012 में 3 वनडे की द्विपक्षीय सीरीज भारत में खेली गई थी, भारत को हार मिली थी
  • एहसान मनी ने कहा- भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है, तो उसे 20 से 25 करोड़ लोग लाइव देखते हैं, इतने दर्शक किसी और मैच को नहीं मिलते

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन एहसान मनी ने कहा कि पाकिस्तान टीम भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इसके लिए वे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भी कई बार यह बात बता चुके हैं, लेकिन अब बार-बार उनको मनाने के लिए पीछे नहीं भागेंगे।

भारत-पाकिस्तान सीरीज के सवाल पर मनी ने एक पॉडकास्ट क्रिकेट शो में कहा, ‘‘मेरा मानना है और मैंने इसे बीसीसीआई को भी बता दिया है कि हम हमेशा खेलने के लिए तैयार हैं। लेकिन हम उन्हें मनाने के लिए बार-बार उनके पीछे नहीं भागेंगे। यह उनका फैसला है कि वे खेलने के लिए तैयार होते हैं या नहीं।’’

फैंस भारत-पाकिस्तान के बीच मैच चाहते हैं, लेकिन राजनेता नहीं
मनी ने कहा, ‘‘यह बहुत ही बड़ी बात है। जितने लोग भारत और पाकिस्तान का मैच देखते हैं, उतने दर्शक दुनिया में कोई किसी भी क्रिकेट मैच को नहीं मिलते हैं। मैं कई बार बता चुका हूं कि और आईसीसी इवेंट में जब भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है, तो उसे 20 से 25 करोड़ लोग लाइव देखते हैं। यह साफ है कि फैंस दोनों देशों के बीच मैच होता देखना चाहते हैं, लेकिन कुछ राजनेता ऐसा नहीं होने देते।’’

शोएब अख्तर भी भारत-पाकिस्तान चैरिटी मैच का प्रस्ताव दे चुके
हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए भारत-पाकिस्तान चैरिटी मैच कराने की बात कही थी। इस पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने उनका समर्थन किया था। वहीं, इस प्रस्ताव को पूर्व भारतीय कप्तान और 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने नकार दिया था। कपिल ने कहा था कि भारत को लोगों के जीवन को खतरे में डालकर रुपए नहीं कमाने। भारत को पैसों की जरूरत नहीं है।

2012 से भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछली बार दिसंबर 2012 में 3 वनडे की द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। सीरीज में भारत को अपने ही घर में 1-2 से हार मिली थी। यदि मैच की बात करें तो दोनों टीमों के बीच पिछले साल ही वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम ने हर बार की तरह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी। टीम इंडिया यह मैच 89 रन से जीती थी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CBSE updates| Students who failed in 9th-11th will get second chance,Board give instructions to schools to conduct exam again | 9वीं- 11वीं में फेल हुए स्टूडेंट्स को मिलेगा दूसरा मौका, स्कूलों को दोबारा परीक्षा आयोजित कराने के दिए निर्देश

Sat Aug 1 , 2020
Hindi News Career CBSE Updates| Students Who Failed In 9th 11th Will Get Second Chance,Board Give Instructions To Schools To Conduct Exam Again एक महीने पहले कॉपी लिंक स्कूल यह खुद तय करें कि ऐसे स्टूडेंट्स की परीक्षा ऑनलाइन ली जाए या ऑफलाइन: बोर्ड 10वीं-12वीं की बची परीक्षाएं रद्द, 15 […]

You May Like