वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Updated Tue, 15 Sep 2020 09:18 PM IST
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
– फोटो : पीटीआई
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF
ख़बर सुनें
फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेटिक प्रमुख सत्र की बहस के दौरान बिडेन के प्रदर्शन में उन्होंने अजीब बदलाव देखा। उन्होंने कहा, शुरुआत में जब कई डेमोक्रेट प्रत्याशी मंच पर थे तब बिडेन का प्रदर्शन बेहद खराब था। लेकिन, बाद में वन-ऑन-वन बहस में उनका प्रदर्शन ठीक था।
ट्रंप ने अपनी मांग को दोहराते हुए कहा कि बिडेन को 29 सितंबर को होने वाली पहली पहली तीन राष्ट्रपति बहसों से पहले ड्रग टेस्ट करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं भी अपना ड्रग टेस्ट करवाऊंगा। ट्रंप कहते रहे हैं कि बिडेन मानसिक रूप से मजबूत नहीं है। उन्होंने कहा, हमें ऐसा राष्ट्रपति नहीं चाहिए जो मानसिक रूप से बीमार हो।
हैरिस और क्लिंटन ने जुटाए 60 लाख डॉलर, ट्रंप का मजाक उड़ाया
भारतीय मूल की सीनेटर और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और 2016 में राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी रहीं हिलेरी क्लिंटन ने एक कार्यक्रम में 60 लाख डॉलर जुटाए। इस कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मजाक उड़ाया।
चंदा जुटाने के लिए हुए इस डिजिटल कार्यक्रम में क्लिंटन ने कहा, मैंने ट्रंप को कभी हंसते हुए नहीं देखा। कभी भी उन्हें अपना मजाक बनाते नहीं देखा। उनमें हास्य बोध नहीं है। आप जानते हैं कि वह लोगों को गिराना पसंद करते हैं न कि उठाना।
वहीं, हैरिस ने इस पर कहा, ‘मैं आप से पूरी तरह से सहमत हूं, हिलेरी। उनके बारे में कुछ भी आनंददायक नहीं है। उनके बारे में ऐसा कुछ नहीं है जो आनंद देता हो।’ उन्होंने कहा कि यह वास्तव में शर्म की बात है। सब लोगों की जिंदगियों में ऐसा कुछ होता है जो उन्हें वास्तविक तौर पर मुस्कुराने की ताकत देता है।