Tim Cook: Apple Virtual Event September 2020 LIVE Updates | What is Apple’s expected Announcement? New Products and Software | एपल ने 14,500 रुपए में सबसे सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च की, अब तक का सबसे सस्ता आईपैड भी उतारा; आईफोन 12 को नहीं किया लॉन्च

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Tim Cook: Apple Virtual Event September 2020 LIVE Updates | What Is Apple’s Expected Announcement? New Products And Software

क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना महामारी की वजह से इस बार एपल वर्चुअल इवेंट का आयोजन कर रही है

  • एपल ने अपनी मोस्ट अवेटेड आईफोन 12 से पर्दा नहीं उठाया
  • कंपनी ने सस्ती एपल वॉच और आईपैड लॉन्च कर दिया है

एपल ने अपने ‘टाइम फाइल्स’ इवेंट को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित हेडक्वार्टर से शुरू कर दिया है। इस बार इस इवेंट वर्चुअल हो रहा है। इवेंट की शुरुआत कंपनी के सीईओ टिम कुक ने बिल्डिंग की लॉबी में की। बता दें कि ये पहला मौका है जब कंपनी वर्चुअल इवेंट का आयोजन कर रही है।

इवेंट का LIVE अपडेट

  • इवेंट की शुरुआत कंपनी के सीईओ टिम कुक ने की। उन्होंने हेडक्ववार्टर की लॉबी में आकर सबसे पहले सभी को गुड मॉर्निंग कहा। फिर उन्होंने कोविड ने जिस तरह से कई बदलाव किए हैं उसके बारे में बात की।
  • उन्होंने बताया कि कैसे कोविड की वजह से लोग वर्क फ्रॉम होम करने पर मजबूर हो गए हैं। महामारी की वजह से कई और दूसरी चीजों पर भी फर्क पड़ा है।

सबसे पहले एपल वॉच की बात

  • कुक ने सबसे पहले एपल वॉच के बारे में की। उन्होंने कहा कि ये यूजर के सभी बातों का नोटिफाई करती है। वेदर और काम से जुड़े जरूरी नोटिफिकेशन देती है। वहीं, इसमें फेवरेट म्यूजिक भी सुन सकते हैं। इसमें हेल्थ से जुड़े फीचर्स जैसे हार्ट मॉनीटर, ECG जैसे फीचर्स दिए हैं।
  • उन्होंने एक ऐसे अंधे इंसान का उदाहरण भी दिया जिसकी लाइफ एपल वॉच की वजह से आसान हो गई। क्योंकि वॉच उसे सभी बातें बोलकर बताती है। उन्होंने केट, वाईजे और जेम्स नाम के लोगों को लाइफ कैसे इस वॉच ने बदल दी, उसकी छोटी-छोटी क्लिप भी बताई।

एपल वॉच सीरीज 3, SE और सीरीज 6 लॉन्च

  • कंपनी ने इवेंट में अपनी अब तक की सबसे सस्ती एपल वॉच सीरीज 3 लॉन्च की है। इसकी शुरुआती कीमत 199 डॉलर (करीब 14,500 रुपए) है। वहीं, एपल वॉच SE भी लॉन्च की है। इसकी कीमत 279 डॉलर (करीब 20,500 रुपए) तय की है। एपल वॉच सीरीज 6 भी लॉन्च की, जिसकी शुरुआती कीमत 399 डॉलर (करीब 29,300 रुपए) है।

आईपैड 4 लॉन्च किया

  • पहला आईपैड 10 साल पहले लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से अब तक कंपनी दुनियाभर में 500 मिलियन (50 करोड़) आईपैड बेच चुकी है। कंपनी का दावा है कि उसके 53% यूजर्स नया आईपैड खरीदते हैं।
  • 8th जनरेशन आईपैड 4 में 10.2-इंच रेटिना डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसमें फुल साइज स्मार्ट की-बोर्ड मिलेगा। एपल ने इसमें A12 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया है। उसका दावा है कि ये पुराने आईपैड से 40% ज्यादा तेज है। वहीं, एंड्रॉयड टैबलेट से 3x फास्टर है।
  • इसमें हाई रेजोल्यूशन ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है। ये एपल पेसिंल को सपोर्ट करेगा, जिससे यूजर क्रिएटिव काम कर पाएंगे। वहीं, कंपनी के लेटेस्ट iPadOS14 में यूजर को पेंसिल से जुड़े कई अपडेट मिलेंगे। इसमें यूजर अपनी हैंडराइडटिंग को लिखने के बाद कॉपी करके दूसरे ऐप पर डायरेक्ट पेस्ट कर पाएंगे।
  • इसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, फेसटाइम HD कैमरा, LTE सपोर्ट, 10 घंटे का बैटरी बैकअप, यूएसबी C पावर एडॉप्टर, स्मार्ट कनेक्टर जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे।
  • इसकी शुरुआती कीमत 329 डॉलर (करीब 24,200) और स्टूडेंट्स के लिए 299 डॉलर (करीब 22,000) है। कंपनी ने इसकी बुकिंग आज से ही शुरू कर दी है।

ये खबर लगातार अपडेट हो रही है, आप हमारे साथ बने रहिए। हम आपको इवेंट से जुड़ी हर डिटेल देंगे….

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

US Election 2020 and Racism Issue; Republican Candidate Donald Trump Video campaign Ad On Black Church | प्रचार वीडियो में बिल्डिंग्स और पुलिस की कारें जलाते नजर आ रहे अश्वेत; रंगों के आधार पर भेदभाव की बात कही गई

Wed Sep 16 , 2020
वॉशिंगटन4 घंटे पहले कॉपी लिंक अमेरिका के एक ब्लैक चर्च ने ट्रम्प के चुनाव प्रचार के एक वीडियो में नस्लभेद होने का आरोप लगाया है। इसके लिए ट्रम्प कैंपेन से माफी मांगने की मांग की है।- फाइल फोटो 1 मिनट 9 सेकंड का वीडियो कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद, इसमें […]