Kenyan court declares USD 3.2 billion railway contract with China illegal | केन्या की अदालत ने चीन से 24 हजार करोड़ रुपए के करार को गैरकानूनी बताया; इस फैसले के खिलाफ केन्या सरकार अब सुप्रीम कोर्ट जाएगी

  • केन्या सरकार ने प्रोजेक्ट के लिए एक्सिम बैंक ऑफ चाइना से 24,315 करोड़ रु. का कर्ज लिया
  • दोनों देशों के बीच हुए इस करार को अदालत में चुनौती दी गई थी

दैनिक भास्कर

Jun 25, 2020, 10:34 AM IST

नैरोबी. केन्या की एक अदालत ने चीन के अरबों डॉलर के रेलवे कॉन्ट्रैक्ट को गैरकानूनी बताया। यह करार केन्या की रेलवे मिनिस्ट्री और चीनी कंपनी चाइना रोड एंड ब्रिज कॉर्पोरेशन के बीच 2014 में हुआ था। इसे एक एक्टिविस्ट ओकिया और कुछ वकीलों ने अदालत में चुनौती दी थी। यह करार कुल 3.2 बिलियन डॉलर (भारतीय करंसी में 24 हजार 315 करोड़ रुपए) का है।

सवाल क्यों उठे?

अपनी अपील में उन्होंने कहा था- रेलवे सीधे तौर पर जनता से जुड़ी है। इसके काम में ट्रांसपेरेंसी होना जरूरी है। इस करार के लिए तो टेंडर भी जारी नहीं किए गए थे। फिर कैसे सीधे इसे चीनी कंपनी को दे दिया गया। कॉन्ट्रैक्ट पर करोड़ों डॉलर देश के टैक्सपेयर्स की जेब से जाएंगे। केन्या में चीनी कंपनी को पेश आ रही मुश्किलों पर एक रिपोर्ट चीन के अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में भी पब्लिश हुई है। 

कोर्ट ने क्यों बताया गैरकानूनी करार?

मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने पाया कि केन्या रेलवे ने चीनी कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट देते वक्त कानून का ध्यान नहीं रखा। लिहाजा, यह गैरकानूनी है। बता दें कि यह प्रोजेक्ट एक तरह से चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) का ही हिस्सा है। इस पर अरबों डॉलर खर्च किए जाएंगे। 

हाईकोर्ट ने अपील खारिज कर दी थी 

जिस सौदे को निचली अदालत ने गैरकानूनी करार दिया है, उस पर सुनवाई की अपील को हाईकोर्ट खारिज कर चुका है। खास बात यह है कि अपील के दौरान जिन दस्तावेजों को हाईकोर्ट ने नजरअंदाज किया था, निचली अदालत ने उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर करार को गैरकानूनी और अवैध बताया। दरअसल, हाईकोर्ट ने कहा था कि अपील दायर करने वालों ने जिन दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है वो गुप्त हैं। यानी इन्हें पब्लिक नहीं किया जा सकता।

प्रोजेक्ट का बड़ा हिस्सा पूरा

इस प्रोजेक्ट पर 2017 में काम शुरू हुआ। इसका बड़ा हिस्सा पूरा हो चुका है। निचली अदालत के फैसले के बाद रेलवे और सरकार मुश्किल में हैं। फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी की जा रही है। केन्या सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए एक्सिम बैंक ऑफ चाइना से  ही कर्ज लिया था।  

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar: 4 family members consumed poison in domestic dispute, mother and daughter died, Gaya News in Hindi

Thu Jun 25 , 2020
1 of 1 khaskhabar.com : मंगलवार, 23 जून 2020 11:50 AM गया। बिहार के गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में मां और एक बेटी की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों […]

You May Like