न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 16 Sep 2020 06:39 AM IST
Union Cabinet meeting chaired by Prime Minister Narendra Modi
– फोटो : ANI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF
केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को बिहार के दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बनाने को मंजूरी दे दी। मंगलवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगाई गई। एम्स का निर्माण प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत किया जाएगा और चार साल में तैयार होने वाले एम्स में 1264 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
कैबिनेट ने एम्स की स्थापना के साथ 250000 रुपये मूल वेतन पर निदेशक पद के सृजन को भी मंजूरी दी है। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 750 बेड की क्षमता वाले एम्स में 15 से 20 सुपर स्पेशलिटी विभाग होंगे। एमबीबीएस की 100 और बीएससी (नर्सिंग) की 60 सीटें होंगी। नियत समय पर पीएम, डीएम, एमसीएच की भी व्यवस्था होगी।
अस्पताल का निर्माण सरकार की ओर से अनुमोदन की गई तारीख से 48 महीने के अंदर होगा। इससे पहले, सरकार ने दरभंगा में एयरपोर्ट बनाने को मंजूरी दी थी सरकार ने छठ पर्व से पहले हवाई सेवा बहाल करने की घोषणा की है।
केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को बिहार के दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बनाने को मंजूरी दे दी। मंगलवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगाई गई। एम्स का निर्माण प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत किया जाएगा और चार साल में तैयार होने वाले एम्स में 1264 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
कैबिनेट ने एम्स की स्थापना के साथ 250000 रुपये मूल वेतन पर निदेशक पद के सृजन को भी मंजूरी दी है। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 750 बेड की क्षमता वाले एम्स में 15 से 20 सुपर स्पेशलिटी विभाग होंगे। एमबीबीएस की 100 और बीएससी (नर्सिंग) की 60 सीटें होंगी। नियत समय पर पीएम, डीएम, एमसीएच की भी व्यवस्था होगी।
अस्पताल का निर्माण सरकार की ओर से अनुमोदन की गई तारीख से 48 महीने के अंदर होगा। इससे पहले, सरकार ने दरभंगा में एयरपोर्ट बनाने को मंजूरी दी थी सरकार ने छठ पर्व से पहले हवाई सेवा बहाल करने की घोषणा की है।
Source link
Wed Sep 16 , 2020
With Home Alone’s Christopher Columbus now sitting in the director’s chair (having been a producer on the first movie), The Christmas Chronicles 2 reunites viewers with Darby Pierce’s Kate Pierce, who went adventuring with her brother, Teddy (played by Judah Lewis), and Kurt Russell’s Santa Claus in the first movie. […]