Bihar Election Update, Mahagathbandhan 243 Sheat Sharing News: Tejashwi Yadav RJD Party Targeted By Congress | रालोसपा के बाद तेजस्वी को कांग्रेस ने दिखाए तेवर, कहा-सम्मानजनक सीटें नहीं मिली तो सभी 243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bihar Election Update, Mahagathbandhan 243 Sheat Sharing News: Tejashwi Yadav RJD Party Targeted By Congress

पटना2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन अविनाश पांडेय।

  • कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडेय ने कहा- बिहार में कांग्रेस सभी 243 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार
  • इससे पहले रालोसपा ने भी मनचाही संख्या में सीट नहीं मिलने पर महागठबंधन से अलग होने की धमकी दी है

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद अब महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। महागठबंधन के घटक दल जल्द से जल्द सीट शेयरिंग पर फैसला चाहते हैं। रालोसपा तो पहले ही मनचाही संख्या में सीट न मिलने पर महागठबंधन से अलग होने की धमकी दे रही थी। अब महागठबंधन के दूसरे सबसे बड़े दल कांग्रेस ने भी तेजस्वी को तेवर दिखाए हैं।

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडेय ने शनिवार को कहा कि पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अगर राजद के साथ सीट शेयरिंग के मुद्दे पर सम्मानजनक समझौता होता है तो हम उनके साथ चुनाव लड़ेंगे।

सूत्रों के अनुसार इस बार राजद ने करीब 150 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। ऐसे में बची सीटें महागठबंधन के अन्य घटक दलों मिलेंगी। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 41 सीटें मिली थी। इस बार कांग्रेस 70 से अधिक विधानसभा सीटें चाहती हैं।

महागठबंधन पर सीटों के बंटवरे पर संकट?
बिहार में महागठबंधन में शामिल दलों राजद, कांग्रेस, रालोसपा, वीआईपी और वामपंथी दलों के बीच अधिक से अधिक सीट पाने के लिए रस्साकशी चल रही है। मन मुताबिक सीट न मिलने के चलते पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम पहले ही महागठबंधन से निकल चुकी है। अब रालोसपा भी इसी राह पर है। रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा ने साफ संकेत दिया है कि सम्मानजनक सीट न मिलने पर वे महागठबंधन से अलग हो सकते हैं।

राजद कुशवाहा को 10-12 सीट से अधिक देने के मूड में नहीं है। इससे खफा उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को कहा था कि अगर राजद अपने नेतृत्व को बदल दे तो वे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को समझा लेंगे। जिस उद्देश्य को लेकर महागठबंधन का निर्माण हुआ था, आज वह अपने उद्देश्य से भटक चुका है। लोगों की अपेक्षा थी कि महागठबंधन का नेतृत्व ऐसे व्यक्ति के हाथ में होगा जो नीतीश कुमार के सामने खड़ा हो सके। राजद के पीछे रहकर नीतीश कुमार जैसे व्यक्ति को टक्कर देना असंभव है।

एनडीए में भी आसान नहीं सीट शेयरिंग
उधर, एनडीए में भी सीट शेयरिंग का मुद्दा लोजपा के आक्रामक रुख के चलते उलझ गया है। भाजपा, लोजपा, रालोसपा और हम ने मिलकर 2015 का चुनाव लड़ा था। 2020 के चुनाव से पहले एनडीए की स्थिति बदल गई है। जदयू भी अब एनडीए में शामिल है, जिसके चलते दूसरी पार्टियों को कम सीटें मिलने वाली हैं। लोजपा को यह मंजूर नहीं है। लोजपा ने मनचाही संख्या में सीट न मिलने पर 143 विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार उतारने की बात कह सीट शेयरिंग को उलझा दिया है।

2015 के चुनाव में 101-101 सीट पर राजद और जदयू ने उतारे थे उम्मीदवार
2015 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में राजद, जदयू और कांग्रेस शामिल थे। राजद और जदयू ने 101-101 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और कांग्रेस को 41 सीट दी गई थी। चुनाव में राजद को 80, जदयू को 71 और कांग्रेस को 27 सीट पर कामयाबी मिली थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

10 Great Animated Movies And TV Shows Centered On Black Characters, While We Wait For Soul

Sat Sep 26 , 2020
I don’t know much about West African culture, so I cannot say if the film is a fair, accurate, or flattering portrayal of it. I can say that the film is unique and brings some attention to West African folklore. It’s not a kid-friendly film as all the female characters […]

You May Like