The Bihar government was written on the Gypsy below and the police sticker was on the mirror, Bihar police caught while going to Bengal | जिप्सी पर नीचे लिखा था ‘बिहार सरकार’ और शीशे पर था पुलिस का स्टीकर, बंगाल जाते समय बिहार पुलिस ने पकड़ा

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • The Bihar Government Was Written On The Gypsy Below And The Police Sticker Was On The Mirror, Bihar Police Caught While Going To Bengal

किशनगंज2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बिहार से बंगाल जाते समय किशनगंज बॉर्डर पर पुलिस ने गाड़ी के साथ युवक को पकड़ा है।

  • युवक खगड़िया का रहने वाला है और मंगलवार देर रात बिहार से बंगाल जा रहा था
  • पुलिस को शक है कि युवक शराब के कारोबार में लिप्त है, खगड़िया पुलिस भी जांच कर रही है

किशनगंज में बिहार-बंगाल बॉर्डर के पास पुलिस ने बिहार सरकार का नेम प्लेट और पुलिस का स्टीकर लगाए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि युवक खगड़िया का रहने वाला है। मंगलवार देर रात वह बिहार बॉर्डर पार कर बंगाल जा रहा था। इसी दौरान चेक प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और तलाशी ली।

युवक की गाड़ी के शीशे पर पुलिस का नेम प्लेट लगा है।

युवक की गाड़ी के शीशे पर पुलिस का नेम प्लेट लगा है।

पुलिस का कहना है कि युवक शराब के नशे में था। उसे मेडिकल के लिए भेजा गया है। अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। खगड़िया पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई है। खगड़िया पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि युवक कहीं शराब के धंधे में तो लिप्त नहीं है। जिले के सभी थानों को इस मामले की जानकारी दी गई है। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि युवक जिस गाड़ी से घूम रहा था वह किसके नाम पर है।

पुलिस को इस बात का भी शक है कि युवक बंगाल से शराब लाकर बिहार में बेचता था। पुलिस से बचने के लिए उसने अपनी गाड़ी पर बिहार सरकार और पुलिस का स्टीकर चिपका रखा था। यही स्टीकर देखकर पुलिस उसे नहीं रोकती थी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The Babysitter 2: Killer Queen Ending Explained: What Happened And Will There Be A Sequel?

Wed Sep 16 , 2020
So it seems likely that if there is a third film, Cole will be the lead once again. If McG wants to make the third movie pretty soon, it’ll probably involve Cole’s transition into manhood and life after high school.  Personally, I wouldn’t mind seeing older adult Cole with kids […]

You May Like