न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 16 Sep 2020 09:16 PM IST
लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक
– फोटो : ANI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF
ख़बर सुनें
There has neither been any final decision on seat sharing dynamics nor any decision on who will contest from which constituency. We will let you know of the details when we arrive at that decision: Prince Raj, Lok Janshakti Party https://t.co/J9IJaMkfFg pic.twitter.com/cKgLODmeR2
— ANI (@ANI) September 16, 2020
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य की करीब दो दर्जन सीटें ऐसी हैं, जिनपर दोनों पार्टियों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। नेताओं द्वारा दलबदल के बाद पार्टियों में सीटों के बंटवारे को लेकर भी चिंता बढ़ गई है। उधर चिराग कई बार राज्य के 243 विधान सभा सीटों में से 143 पर चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं। हालांकि वो इस संबंध में अभी तक कोई बड़ा फैसला नहीं कर पाए हैं।
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए चिराग ने पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई। बैठक के बाद पार्टी के नेता राजकुमार राज ने कहा, ‘सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है और नाहीं यह तय हुआ है कि कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगा। जब हम किसी अंतिम फैसले पर पहुंचेंगे तो उससे सभी को अवगत करा देंगे।’