- Hindi News
- Local
- Bihar
- Angered By Shyam Rajak’s Return Home, RJD’s Dalit Leader Satyendra Paswan Resigns From The Party
पटना20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

राजद के प्रदेश महासचिव और जमुई जिला के प्रभारी सत्येन्द्र पासवान।
- इस्तीफा पत्र में सत्येन्द्र ने लिखा- श्याम रजक को राजद में शामिल कराने के फैसले से सहमत नहीं हूं
- श्याम रजक को फुलवारी से उम्मीदवार बनाए जाने से यहां के नेताओं और कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंची
बिहार विधानसभा चुनाव में सभी दल दलित वोट बैंक पर फोकस कर रहे हैं। इसके लिए दलित नेताओं को बड़े ओहदों से नवाजा जा रहा है। जदयू ने अशोक चौधरी को पार्टी का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है। वहीं, जदयू छोड़कर राजद में घर वापसी करने वाले श्याम रजक को पार्टी दलितों के प्रमुख नेता के रूप में देख रही है। राजद में श्याम रजक के बढ़े कद से पार्टी के कुछ दलित नेता नाराज हैं। राजद के प्रदेश महासचिव और जमुई जिला के प्रभारी सत्येन्द्र पासवान ने इसी नाराजगी की वजह से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया।
अपने इस्तीफा पत्र में सत्येन्द्र ने लिखा है कि श्याम रजक को राजद में शामिल कराने और फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र से फिर से उम्मीदवार बनाने के शीर्ष नेताओं द्वारा लिए गए फैसले से सहमत नहीं हूं। श्याम रजक को फुलवारी से उम्मीदवार बनाए जाने से यहां के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंचाई जा रही है, यह मुझे स्वीकार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है।

राजद नेता सत्येन्द्र पासवान का इस्तीफा।