Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today | महामारी की वजह से 382 डॉक्टर्स ने जान गंवाई; एक दिन में रिकॉर्ड 97 हजार 856 मरीज बढ़े, देश में अब तक 51.15 लाख मामले

  • Hindi News
  • National
  • Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today

नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल में एक कोरोना मरीज का इलाज करते डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ। उत्तरप्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3.30 लाख से ऊपर चला गया है।

  • देश में बुधवार को 1140 मरीजों की मौत हुई, अब तक 83 हजार 230 मरीज दम तोड़ चुके हैं
  • महाराष्ट्र में बुधवार को सबसे ज्यादा 23365 मरीज मिले और 17559 लोग स्वस्थ भी हो गए

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 51 लाख के पार हो गया। अब तक 51 लाख 15 हजार 893 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 24 घंटे में रिकॉर्ड 97 हजार 856 नए मरीज मिले। इसके पहले 11 सितंबर को 97 हजार 856 केस बढ़े थे।

उधर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान पूरे देश में अब तक 382 डॉक्टरों की जान गई। इनमें 27 से 85 साल की उम्र के डॉक्टर शामिल हैं। आईएमए ने केंद्र सरकार के उस बयान पर नाराजगी जताई है, जिसमें सरकार ने संसद में कहा था कि उसके पास कोरोना के चलते जान गंवाने वालों या इस वायरस से संक्रमित होने वाले डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ का डेटा नहीं है। प्रेस रिलीज में आईएमए ने कहा कि इन कोरोना वॉरियर्स को सरकार शहीद का दर्ज दे।

दुनिया में कोरोना के 3 करोड़ से ज्यादा केस हुए
दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ से ज्यादा हो गया है। गुरुवार सुबह 9 बजे तक 3 करोड़ 33 हजार 674 केस सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसी दौर में एक अच्छी खबर ये है कि ठीक होने वालों की संख्या भी अब 2 करोड़ 17 लाख से ज्यादा हो चुकी है। महामारी में मरने वालों की संख्या 9 लाख 44 हजार से ज्यादा हो गई है।

कोरोना अपडेट्स

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, बुधवार को 97 हजार 894 केस सामने आए और 1132 लोगों की जान चली गई। इसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 51 लाख 18 हजार 254 हो गई है। वहीं, 10 लाख 9 हजार एक्टिव केस हैं और अब तक 40 लाख 25 हजार 80 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में अब तक 83 हजार 198 मरीजों की जान जा चुकी है।
  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि बुधवार को 11 लाख 36 हजार 613 टेस्ट किए गए। इसके साथ देश में अब तक 6 करोड़ 5 लाख 65 हजार 728 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

पांच राज्यों का हाल
1. मध्यप्रदेश

राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार सबसे ज्यादा हो गई है। बुधवार को 15 हजार 286 सैंपल जांचे गए, जो कि सितंबर के बीते 15 दिन में सबसे कम हैं। इनमें से 2462 सैंपल पॉजिटिव मिले। यह किसी एक दिन का अब तक दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस हिसाब से संक्रमण दर 16.1% हो गई है, जो कि एक दिन पहले 11.1% थी। यानी एक दिन में 5% संक्रमण बढ़ गया।

दूसरी ओर, पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत की हालत बिगड़ गई है। वे दो दिन पहले कोरोना मुक्त होकर जबलपुर के जिला अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। बुधवार को उनके ब्लड में इंफेक्शन होने के बाद हालत बिगड़ी।

2. राजस्थान
राज्य में बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1782 केस मिले। उधर, बीकानेर में 3, जयपुर, जोधपुर, पाली और अजमेर में 2-2, बाड़मेर, कोटा, सवाई माधोपुर और उदयपुर में एक-एक रोगी की जान गई। इस तरह सितंबर के 16 दिनों में 25 हजार 987 केस मिले हैं और 223 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

इतने रोगी शुरुआती 135 दिन में मिले थे। 15 जुलाई तक राज्य में कुल 26 हजार 437 संक्रमित थे। सितंबर में मरीज मिलने की दर दोगुनी होकर 6.12% हो गई है। हर 100 टेस्ट में 6 से ज्यादा लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं। जुलाई में यही दर 2.75%, अगस्त में 3.53% थी। हालांकि, राहत की बात यह है कि अब मृत्युदर 1.29% से घटकर 1.20% रह गई है। जुलाई में यह दर 1.61% थी।

3. बिहार
राज्य में जितने मरीज मिल रहे उससे अधिक ठीक हो रहे हैं। बुधवार का ही आंकड़ा लें तो 1724 लोग स्वस्थ्य होकर घर गए, जबकि 1531 नए मरीज मिले। इनमें सबसे ज्यादा 185 पटना से हैं। राज्य में मरीजों का रिकवरी रेट 91.16% हो गया है जो राष्ट्रीय औसत से 13% ज्यादा है।

कोरोना मरीजों के ठीक होने संख्या में 17 अगस्त के बाद लगातार इजाफा (3 और 4 सितंबर को छोड़कर) हो रहा है। अब तक संक्रमण की जद में आए 1 लाख 48 हजार 257 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 1 लाख 07 हजार 970 सैंपल की जांच हुई। अब तक राज्य में 52 लाख 2 हजार 209 लोगों की जांच हो चुकी है।

4. महाराष्ट्र
राज्य में बुधवार को 23 हजार 365 नए मामले सामने आए। इसी के साथ यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 लाख 21 हजार 221 हो गई है। राहत की बात है कि इनमें 7 लाख 92 हजार 832 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 2 लाख 97 हजार 125 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 30 हजार 883 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 474 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।

5. उत्तर प्रदेश
प्रदेश में बुधवार को संक्रमण के 6,337 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 30 हजार 265 तक पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 6,476 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया। इस तरह अभी तक 2 लाख 58 हजार 573 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 78.29 प्रतिशत है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

In the last 3 days in Kankai, more than a hundred houses have been dissolved, roads have also been cut, Parman and Kanakai river erosion havoc | तारबाड़ी के चनकी गांव में नदियों ने ढाया कहर, ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में मतदान न करने का फैसला लिया

Thu Sep 17 , 2020
Hindi News Local Bihar Bhagalpur Purnia In The Last 3 Days In Kankai, More Than A Hundred Houses Have Been Dissolved, Roads Have Also Been Cut, Parman And Kanakai River Erosion Havoc बायसी2 घंटे पहले कॉपी लिंक कनकई में पिछले 3 दिन में सौ से ज्यादा घर विलीन, सड़कें भी […]

You May Like