- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bhagalpur
- Purnia
- In The Last 3 Days In Kankai, More Than A Hundred Houses Have Been Dissolved, Roads Have Also Been Cut, Parman And Kanakai River Erosion Havoc
बायसी2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- कनकई में पिछले 3 दिन में सौ से ज्यादा घर विलीन, सड़कें भी कटीं, परमान और कनकई नदी के कटाव का कहर
कनकई व परमान के कटाव से परेशान प्रखंड क्षेत्र के ताराबाड़ी पंचायत के ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला लिया है। अनुमंडल मुख्यालय से 8 किमी दूरी स्थित तारबाड़ी पंचायत के चनकी गांव में कनकई और परमान नदी कहर ढा रही है।
ग्रामीण मो. शकील, अब्दुल बारी, मो. मंजूर, मो. तनवीर, मो. जमहिर, मो. शराफत, मो. हसनैन, मो. इडू, अब्दुस सलाम, मो. हैजूल, मो. शराफत, मो. हसिबुल, अब्दुल बारी ने कहा कि पिछले तीन दिन में गांव के 60 से ज्यादा घर नदी में विलीन हो चुके हैं। कटाव पीड़ित खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं।
पंचायत के वार्ड सदस्य अफाक आलम, मो. नसरूल, मो. लालटू, नेपाली ठाकुर ने बताया कि कटाव धीरे-धीरे ताराबाड़ी पंचायत की सीमा तक को निगल जाएगी। उधर, तालबाड़ी गांव में भी 50 घर नदी में बह गए।

अमौर के डहुआबाड़ी पंचायत के तालबारी गांव में कनकई नदी का कहर जारी है। वर्षों से हो रहे कटान से कई परिवार उजड़ चुके हैं। तालबारी गांव में इस साल पिछले तीन महीने से कटान हो रहा है। मंगलवार को कटान इतनी तेज हो गई कि 50 से अधिक परिवारों के घरों को कनकई नदी ने अपने जद में ले लिया है। नदी के इस भीषण कटान ने कई कच्ची व पक्की मकानों के साथ नाहरा कोल से तालबारी जानेवाली सड़क को अपने आगोश में समा लिया।
0