IPL RCB; IPL UAE 2020 All-Time Records – Virat Kohli RCB Team Highest Score | Indian Premier League Records & Stats Of Royal Challengers Bangalore (RCB) | 12 सीजन में 6 खिलाड़ियों ने बेंगलुरु की कप्तानी की, लेकिन कोई भी चैम्पियन नहीं बना पाया; वॉटसन सबसे कम 3 मैच में कप्तान रहे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • IPL RCB; IPL UAE 2020 All Time Records Virat Kohli RCB Team Highest Score | Indian Premier League Records & Stats Of Royal Challengers Bangalore (RCB)

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • रॉयल चैलेंजेर्स बेंगलुरु 2009, 2011 और 2016 में आईपीएल का फाइनल खेली, लेकिन टीम खिताब नहीं जीत सकी
  • अब तक विराट कोहली, अनिल कुंबले, डेनिएल विटोरी, केविन पीटरसन, राहुल द्रविड़ और शेन वॉटसन ने आरसीबी की कप्तानी की है

विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) इस सीजन में 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। आरसीबी आईपीएल के 12 सीजन में से तीन बार ( 2009, 2011 और 2016) फाइनल खेली है। इस दौरान 6 खिलाड़ियों ने टीम की कमान संभाली, लेकिन कोई भी उसे चैम्पियन नहीं बना पाया।

विराट आरसीबी के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने 110 मैच में टीम की कप्तानी की और 49 में जीत दिलाई। वहीं, दूसरे स्थान पर अनिल कुंबले हैं। उनकी कप्तानी में टीम 2009 में फाइनल खेली, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। कुंबले की कप्तानी में टीम ने 35 में से 19 मैच जीते, जबकि 16 में हार मिली। उनका विनिंग परसेंटेज विराट से ज्यादा है। विराट की कप्तानी में टीम ने 47.16 फीसदी, तो कुंबले की अगुआई में टीम 54.28% मैच जीतने में कामयाब रही।

वॉटसन ने सबसे कम 3 मैच में कप्तानी की

शेन वॉटसन ने सबसे कम 3 मैच के लिए आरसीबी की कमान संभाली और वे सिर्फ एक में ही टीम को जीत दिला पाए, जबकि दो में उसे हार झेलनी पड़ी।

विटोरी की कप्तानी में आरसीबी ने 2011 में फाइनल खेला

कुंबले के अलावा डेनिएल विटोरी के कप्तान रहते भी बेंगलुरु ने 2011 में फाइनल खेला। लेकिन तब चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे खिताब जीतने से रोक दिया। विटोरी ने 28 मैच में कप्तानी करते हुए टीम को 15 में जीत दिलाई। राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम ने 14 में से 4 मैच जीते, तो 10 हारे। वहीं, पीटरसन के कप्तान रहते टीम 6 में से 2 ही मैच जीत सकी। बाकी 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा।

विराट पिछले 4 सीजन से टीम के टॉप स्कोरर

बेंगलुरु ने पिछली बार 2016 में फाइनल में खेला था। तब उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने ही हराया था। विराट की कप्तानी में आरसीबी के पास पहली बार चैम्पियन बनने का मौका है। बीते 4 सीजन में विराट कोहली ही टीम के टॉप स्कोरर रहे हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 464, 2018 में 530, 2017 में 308 और 2016 में 973 रन बनाए थे।

बेंगलुरु आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली दूसरी टीम

रॉयल चैलेंजर्स लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली दूसरी टीम है। आरसीबी ने अब तक 181 मैच में 84 जीते और 93 हारे हैं। 4 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। पहले स्थान पर 187 खेलने वाली मुंबई इंडियंस है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम:

विराट कोहली( कप्तान), एबी डीविलियर्स, देवदत्त पल्लीकल, गुरकीरत मान सिंह, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, एरॉन फिंच, क्रिस मॉरिस, जोस फिलिप, पवन देशपांडे, डेल स्टेन, शाहबाज अहमद, उसरू उडाना और एडम जांपा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IndoStar Capital to exit corporate lending business, expects retail loans to pick up in 6 months

Thu Sep 17 , 2020
It will only focus on retail loans once it has whittled down its corporate book to zero. By Malini Bhupta IndoStar Capital Finance, a non-banking finance company, is exiting the corporate lending business after facing difficulty in raising funds. Currently, the financier has a loan book of Rs 10,000 crore. It […]

You May Like