IPL 2020 KXIP vs RCB Photo Gallery Virat Kohli Dropped Catch of KL Rahul 132 Run in IPL Records News Updates | सबसे महंगे खिलाड़ी कोहली ने 2 कैच छोड़े और 1 रन बनाया, जीवनदान मिलने पर राहुल ने 7 छक्कों के साथ शतक जड़ा

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने लगातार दो ओवर में पंजाब टीम के कैप्टन लोकेश राहुल के 2 कैच छोड़े।

आईपीएल में रन बनाने और विकेट लेने के बीच का रोमांच हमेशा चरम पर होता है। 13वें सीजन के छठे मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला। एक तरफ किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल रन बनाने के लिए गगनचुंबी छक्के लगाते रहे। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान और आईपीएल के सबसे महंगे (17 करोड़ रुपए) खिलाड़ी विराट कोहली ने दो बार उन्हें आउट करने का मौका गंवा दिया।

राहुल ने मैच में 7 छक्कों की मदद से 69 बॉल पर 132 रन की पारी खेली। इसकी बदौलत पंजाब ने बेंगलुरु को 97 रन से शिकस्त दी।

राहुल ने मैच में 7 छक्कों की मदद से 69 बॉल पर 132 रन की पारी खेली। इसकी बदौलत पंजाब ने बेंगलुरु को 97 रन से शिकस्त दी।

17वें ओवर की आखिरी बॉल पर कोहली ने राहुल का बाउंड्री पर कैच छोड़ा। डेल स्टेन का ओवर था। इस समय राहुल 83 रन बनाकर खेल रहे थे।

17वें ओवर की आखिरी बॉल पर कोहली ने राहुल का बाउंड्री पर कैच छोड़ा। डेल स्टेन का ओवर था। इस समय राहुल 83 रन बनाकर खेल रहे थे।

18वें ओवर की आखिरी बॉल पर कोहली ने राहुल का बाउंड्री पर दूसरा कैच छोड़ा। नवदीप सैनी का ओवर था। इस समय राहुल 89 रन बनाकर खेल रहे थे।

18वें ओवर की आखिरी बॉल पर कोहली ने राहुल का बाउंड्री पर दूसरा कैच छोड़ा। नवदीप सैनी का ओवर था। इस समय राहुल 89 रन बनाकर खेल रहे थे।

आईपीएल में अपना दूसरा शतक लगाने के बाद लोकेश राहुल।

आईपीएल में अपना दूसरा शतक लगाने के बाद लोकेश राहुल।

राहुल के एक छक्के को बाउंड्री पर रोकने की नाकाम कोशिश करते एबी डिविलियर्स।

राहुल के एक छक्के को बाउंड्री पर रोकने की नाकाम कोशिश करते एबी डिविलियर्स।

मैच के दौरान स्टेडियम में हेल्थ केयर वर्कर।

मैच के दौरान स्टेडियम में हेल्थ केयर वर्कर।

किंग्स इलेवन टीम की मालकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी स्टेडियम में मैच देखने पहुंचीं।

किंग्स इलेवन टीम की मालकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी स्टेडियम में मैच देखने पहुंचीं।

मैच से पहले ग्राउंड पर डेल स्टेन के बालों पर हाथ फेरते दिखे ग्लेन मैक्सवेल।

मैच से पहले ग्राउंड पर डेल स्टेन के बालों पर हाथ फेरते दिखे ग्लेन मैक्सवेल।

मैच जीतने के बाद टीम का हौसला बढ़ातीं प्रीति जिंटा।

मैच जीतने के बाद टीम का हौसला बढ़ातीं प्रीति जिंटा।

इस सीजन में राहुल ने 2 मैच में सबसे ज्यादा 153 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की। 4 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी के पास पर्पल कैप।

इस सीजन में राहुल ने 2 मैच में सबसे ज्यादा 153 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की। 4 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी के पास पर्पल कैप।

टॉस के बाद पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल और बेंगलुरु के कैप्टन विराट कोहली।

टॉस के बाद पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल और बेंगलुरु के कैप्टन विराट कोहली।

स्टेडियम में एंट्री से पहले खिलाड़ियों और स्टाफ से मोबाइल ले लिए गए।

स्टेडियम में एंट्री से पहले खिलाड़ियों और स्टाफ से मोबाइल ले लिए गए।

मैच के दौरान अपने इक्यूपमेंट के साथ मेडिकल टीम।

मैच के दौरान अपने इक्यूपमेंट के साथ मेडिकल टीम।

पंजाब टीम की बस के आगे चलते हुए सिक्युरिटी गार्ड।

पंजाब टीम की बस के आगे चलते हुए सिक्युरिटी गार्ड।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Credit card spends may soon be at pre-Covid levels: Kotak Mahindra Bank

Fri Sep 25 , 2020
When you compare between debit and credit cards, the spending under debt card is more than credit card as per the current data. Kotak Mahindra Bank on Thursday said credit cards spends may come back to the pre-Covid levels with the festive season approaching soon. “When you compare between debit […]

You May Like