Farmer Bill: Congress Mla Fatehgarh Sahib Kuljit Nagra Resigned From His Post – कृषि अध्यादेशों पर बवाल: हरसिमरत के बाद पंजाब में अब कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़

Updated Fri, 18 Sep 2020 12:32 AM IST

कुलजीत नागरा, कैप्टन अमरिंदर सिंह।
– फोटो : @kuljitnagra1

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

कृषि अध्यादेशों को लेकर पंजाब में बवाल बढ़ता ही जा रहा है। पहले केंद्र सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अपना इस्तीफा दिया, अब पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने भी विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी कुलजीत सिंह ने ट्वीट कर दी।

उन्होंने लिखा कि – ”भाजपा-अकाली सरकार द्वारा किसान विधेयक पारित किए जाने से गहरा दुख हुआ। मैं किसानों के समर्थन में विधायक फतेहगढ़ साहिब के रूप में अपना इस्तीफा देता हूं। मैंने अपना इस्तीफा पंजाब विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया है।”

कुलजीत ने आगे लिखा- ”मैं भी किसान परिवार से ताल्लुक रखता हूं, इसलिए मैं इस काले कानून को पारित करने के बाद किसानों का दर्द जानता हूं। एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के रूप में मेरी चेतना मुझे इस कृषि विधेयक का हिस्सा बनने की अनुमति नहीं देती है। मैं हमेशा अपने किसान भाइयों के साथ इस विधेयक के खिलाफ खड़ा हूं।”



 



 

कृषि अध्यादेशों को लेकर पंजाब में बवाल बढ़ता ही जा रहा है। पहले केंद्र सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने अपना इस्तीफा दिया, अब पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने भी विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी कुलजीत सिंह ने ट्वीट कर दी।

उन्होंने लिखा कि – ”भाजपा-अकाली सरकार द्वारा किसान विधेयक पारित किए जाने से गहरा दुख हुआ। मैं किसानों के समर्थन में विधायक फतेहगढ़ साहिब के रूप में अपना इस्तीफा देता हूं। मैंने अपना इस्तीफा पंजाब विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया है।”

कुलजीत ने आगे लिखा- ”मैं भी किसान परिवार से ताल्लुक रखता हूं, इसलिए मैं इस काले कानून को पारित करने के बाद किसानों का दर्द जानता हूं। एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के रूप में मेरी चेतना मुझे इस कृषि विधेयक का हिस्सा बनने की अनुमति नहीं देती है। मैं हमेशा अपने किसान भाइयों के साथ इस विधेयक के खिलाफ खड़ा हूं।”



 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MBBS student killed in road accident, second injured, Jaipur referred | सड़क दुर्घटना में एमबीबीएस छात्र की मौत, दूसरा घायल, जयपुर रेफर

Fri Sep 18 , 2020
सिकंदराएक घंटा पहले कॉपी लिंक जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार एक एमबीबीएस छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। जिसे राजकीय अस्पताल सिकंदरा में भर्ती कराने पर डाक्टरों ने जयपुर रेफर कर दिया।सिकंदरा थाने के […]

You May Like