सिकंदराएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार एक एमबीबीएस छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। जिसे राजकीय अस्पताल सिकंदरा में भर्ती कराने पर डाक्टरों ने जयपुर रेफर कर दिया।सिकंदरा थाने के एएसआई मिश्रीलाल ने बताया कि एमबीबीएस छात्र राहुल मेघवाल निवासी उपवास बासना अलवर व राहुल वर्मा निवासी चोमू उत्तर प्रदेश में मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे थे। गुरुवार सुबह ये बाइक से भरतपुर की ओर जा रहे थे। जहां नेशनल हाईवे पर डाबर ढाणी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से राहुल मेघवाल की मौत हो गई तथा राहुल वर्मा घायल हो गया। घायल को राजकीय अस्पताल सिकंदरा में भर्ती कराने पर डाक्टरों ने दौसा रेफर कर दिया। गंभीर स्थिति को देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
0