न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 18 Sep 2020 10:42 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
खास बातें
संसद के मानसून सत्र का आज पांचवा दिन है। मोदी सरकार गुरुवार को लोकसभा से कृषि विधेयक पास कराने में बेशक सफल रही लेकिन उसकी सहयोगी शिरोमणि अकाली दल ने इसका विरोध किया है। विरोध जताते हुए पार्टी सांसद हरसिमरत कौर ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। वहीं कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सरकार को किसान विरोधी बताया है। इसी बीच राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। ऊपरी सदन में दो बिलों पर चर्चा की जा रही है। यहां पढ़ें कार्यवाही से जुड़े अपडेट्स-
लाइव अपडेट
10:42 AM, 18-Sep-2020
शुरू हुई राज्यसभा की कार्यवाही
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। ऊपरी सदन में होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक, 2020 और भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक, 2020 पर चर्चा चल की जा रही है।
09:30 AM, 18-Sep-2020
राज्यसभा की कार्यवाही हुई स्थगित
राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्य अशोक गस्ती को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया। गस्ती का गुरुवार को कोरोना संक्रमण के कारण एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 55 साल के थे।
09:25 AM, 18-Sep-2020
संसद Live: राज्यसभा की कार्यवाही जारी, ऊपरी सदन में हो रही है दो बिलों पर चर्चा
कृषि विधेयक के पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा से ऐतिहासिक कृषि सुधार विधेयकों का पारित होना देश के किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। ये विधेयक किसानों को बिचौलियों और तमाम अवरोधों से सही मायने में मुक्ति दिलाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग किसानों को गुमराह करने में लगे हुए हैं।