ICAI CA 2021| ICAI releases the date of CA examinations to be held in January-February 2021, CA examinations of opt-out scheme will start from January 21 | जनवरी- फरवरी 2021 में होने वाली सीए परीक्षाओं की तारीख जारी, 21 जनवरी से शुरू होंगी ऑप्ट-आउट स्कीम की सीए परीक्षाएं

  • Hindi News
  • Career
  • ICAI CA 2021| ICAI Releases The Date Of CA Examinations To Be Held In January February 2021, CA Examinations Of Opt out Scheme Will Start From January 21

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने जनवरी और फरवरी 2021 में होने वाली सीए परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है। इंस्टिट्यूट का तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जनवरी/फरवरी 2021 में आयोजित की जाने वाली सीए परीक्षाएं 21 जनवरी 2021 से शुरू होंगी। साथ ही, इन परीक्षाओं के लिए एग्जाम सेंटर्स वही होंगे जो नवंबर/दिसंबर 2020 की परीक्षाओं के लिए तय किए गए हैं।

एग्जाम शेड्यूल के साथ जारी होगा एडमिट कार्ड

ICAI ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि जनवरी/फरवरी 2021 में आयोजित की जाने वाली सीए परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम ऑप्ट-आउट स्कीम की आखिरी तारीख के बाद जारी किया जाएगा। इसके अलावा इंस्टिट्यूट ने यह भी जानकारी दी कि सीए एग्जाम जनवरी 2021 के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम शेड्यूल के साथ ही जारी किया जाएगा।

कोरोना लक्षण वाले कैंडिडेट्स के लिए ऑप्ट-आउट स्कीम

ICAI की तरफ से जारी एक अन्य नोटिफिकेशन में इंस्टिट्यूट ने देशभर में बनाए गए 1085 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित होने वाली सीए नवंबर-दिसंबर 2020 परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए ऑप्ट-आउट स्कीम की भी घोषणा की है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, 21 नवंबर से शुरू हो रही परीक्षा के दौरान जिस किसी भी स्टूडेंट में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं, वे सीए एग्जाम ऑप्ट-आउट स्कीम 2020-21 के जरिए जनवरी-फरवरी 2021 में फिर से परीक्षा के लिए अप्लाय कर सकते हैं। हालांकि, ऐसे स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन के दौरान सेल्फ-डिक्लेरेशन फॉर्म सबमिट करना होगा।

परीक्षाओं के दौरान SOP का पालन जरूरी

ICAI ने कल, 21 नवंबर से शुरू हो रही सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के दौरान स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स (SOP), के पालन को लेकर भी विशेष नोटिफिकेशन जारी किया है। इंस्टिट्यूट ने नोटिफिकेशन में कहा कि जिन स्टूडेंट्स में कोरोना के लक्षण हैं, वे यदि परीक्षा में शामिल होते हैं, तो वे न सिर्फ दूसरे स्टूडेंट्स और परीक्षा आयोजकों के लिए जोखिम पैदा करेंगे, बल्कि कोरोना के बचाव के लिए जारी विभिन्न निर्देशों और नियमों का उल्लंघन भी करेंगे। इंस्टिट्यूट ने कहा है कि सभी स्टूडेंट्स को केंद्र सरकार द्वारा जारी SOP का सख्ती से पालन करना होगा।

यह भी पढ़े-

ICAI CA 2020:जरूरी सावधानियों और जारी एसओपी के मुताबिक होंगी परीक्षाएं, 21 नवंबर से 1,085 परीक्षा केंद्रों में एग्जाम देंगे करीब 4 लाख कैंडिडेट्स

ICAI CA 2020:कंटेनमेंट जोन में परीक्षा केंद्र वाले कैंडिडेट्स के लिए इंस्टीट्यूट ने जारी किया नोटिफिकेशन; सुप्रीम कोर्ट में ऑनलाइन परीक्षा को बताया असंभव

ICAI CA 2020:सोशल मीडिया पर परीक्षा स्थगित होने की खबर को ICAI ने बताया गलत, ट्वीट कर परीक्षा तय शेड्यूल पर होने की दी जानकारी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

icc chairman election Greg Barclay got 10 and imran khwaja got 6 votes in round one of icc elections, winner needs 2/3rd of total votes | पहले राउंड में बार्कले को 10 और ख्वाजा को 6 वोट मिले; चेयरमैन बनने के लिए 16 में से दो-तिहाई वोट चाहिए

Fri Nov 20 , 2020
Hindi News Sports Icc Chairman Election Greg Barclay Got 10 And Imran Khwaja Got 6 Votes In Round One Of Icc Elections, Winner Needs 2 3rd Of Total Votes Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप दुबई16 मिनट पहले कॉपी लिंक इलेक्ट्रॉनिक बैलेट […]

You May Like