Delhi Capitals team’s decision after Royal Challengers Bangalore, teams will play in all matches by writing Thanksx Corona Warriors on jersey | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम का फैसला, दोनों टीमें जर्सी पर थैंक्यू कोरोना वॉरियर्स लिखकर खेलेंगी

  • Hindi News
  • Sports
  • Delhi Capitals Team’s Decision After Royal Challengers Bangalore, Teams Will Play In All Matches By Writing Thanksx Corona Warriors On Jersey

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 20 सितंबर को करेगी। -फाइल फोटो

  • इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा
  • टूर्नामेंट के सभी मैच अबु धाबी, दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल में कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देंगी। दोनों टीमें जर्सी पर ‘थैंक्स कोरोना वॉरियर्स’ लिखकर खेलेंगी। इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा। सभी मैच अबु धाबी, दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे।

कोरोना वॉरियर्स के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास

दिल्ली कैपिटल्स ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हम अपनी ओर से जो कुछ भी कर रहे हैं, वह कोरोना वॉरियर्स के सम्मान और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए है। यह उनके लिए दिल से सलाम और सरप्राइज है। इसकी तुलना समाज के लिए किए गए वॉरियर्स के कामों से कतई नहीं की जा सकती।’’

ईशांत शर्मा ने कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद कहा

कैपिटल्स टीम के फास्ट बॉलर ईशांत शर्मा ने कहा, ‘‘सभी स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर, सुरक्षाबल, रक्त दान करने वाले, सामाजिक कार्यकर्ता, ड्राइवर और उनके परिवार के लिए टीम की तरफ से धन्यवाद। हमारी ओर से मानवता की सेवा में आपके योगदान के लिए यह छोटा सा सम्मान है।”

अमित मिश्रा बोले- आप लोगों को बड़ा सलाम

वहीं स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा, ‘‘ये शब्द कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करने के लिए पर्याप्त नहीं है। हम सभी की ओर से आप लोगों को एक बड़ा सलाम।’’

कैफ ने आभार प्रकट किया

मोहम्मद कैफ ने कहा, “बिना किसी स्वार्थ के दूसरों को लड़ाई के लिए सक्षम बनाने में मदद कर रहे हैं। इसलिए मैं आप सभी के प्रति आभार प्रकट करता हूं।

दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच 20 सितंबर को

दिल्ली कैपिटल्स यूएई में आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 20 सितंबर को करेगी। वहीं 19 सिंतबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Paytm app restored on Google Play Store

Fri Sep 18 , 2020
NEW DELHI: Digital payments company Paytm’s main app has been restored on Google Play Store hours after being taken down on allegations of policy violation. Announcing its return on Twitter, the company said: “Update: And we’re back!” Earlier in the day, Paytm app — which facilitates use of wallet and […]

You May Like