The tour will begin in ODIs; First Test day in Adelaide | 27 नवंबर से 19 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगी विराट की टीम, पहला टेस्ट एडिलेड में डे नाइट होगा

ब्रिस्बेन39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे में टिम पेन के साथ विराट कोहली। टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल जारी हो गया है। इस दौरे में 3 वनडे, इतने ही टी-20 और चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे। (फाइल)

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे का ऑफिशियल शेड्यूल जारी हो गया है। दौरे में तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट खेले जाएंगे। पहला टेस्ट एडिलेड में डे नाइट होगा। ये 17 से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मेलबोर्न में 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 से 11 जनवरी और चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15-19 जनवरी तक होगा।

वनडे और टी-20 सीरीज सिडनी और कैनबरा में ही खेली जाएगी। पहले दो वनडे मैच सिडनी में 27 और 29 नवंबर को खेले जाएंगे। जबकि फाइनल वनडे मैच कैनबरा के मानुका ओवल में 2 दिसंबर को खेला जाएगा। पहला टी-20 मैच 4 दिसंबर कैनबरा में ही होगा। उसके बाद टीम सिडनी लौटेगी। जहां बचे हुए दो टी-20 मैच खेले जाएंगे।

आईपीएल के बाद सिडनी पहुंचेंगे खिलाड़ी

आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम और आईपीएल में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सीधे सिडनी पहुंचेगे। वहां पर उन्हें 14 क्वारैंटाइन रहना होगा। वह क्वारैंटाइन पीरियड में भी ट्रेनिंग कर सकेंगे। इसके लिए पिछले हफ्ते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने न्यू वेल्स की सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ ने क्या कहा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा, “इंडिया और ऑस्ट्रेलिया तीनों फॉर्मेट में एक-दूसरे के लिए सबसे बड़े चैलेंजर हैं। हम विराट की टीम का स्वागत करते हैं। हमने बीसीसीआई के साथ इस टूर को प्लान किया है।”

बॉक्सिंग डे टेस्ट में फैन्स को मिल सकती है इंट्री

क्रिसमस के बाद पहले हफ्ते में बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू होगा। इसमें फैन्स को एंट्री मिल सकती है। हॉकले ने कहा- बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में फैन्स की सुरक्षित एंट्री को लेकर विक्टोरियन गवर्नमेंट और मेलबोर्न क्रिकेट क्लब के साथ बातचीत कर रहे हैं।

मैच डेट जगह
1st ODI (डे नाइट) 27 Nov सिडनी
2nd ODI (डे नाइट) 29 Nov सिडनी
3rd ODI (डे नाइट) 2 Dec कैनबरा
1st T20 ( नाइट) 4 Dec कैनबरा
2nd T20 (नाइट) 6 Dec सिडनी
3rd T20 (नाइट) 8 Dec सिडनी
1st Test (डे नाइट) 17-21 Dec एडिलेड
2nd Test 26-30 Dec मेलबोर्न
3rd Test 07-11 Jan सिडनी
4th Test 15-19 Jan ब्रिस्बेन

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

US SEC not to take action against ICICI Bank in provisioning probe

Wed Oct 28 , 2020
ICICI Bank’s shares ended at Rs 409.85 on Tuesday, 1.21% higher than their previous close on the BSE. ICICI Bank on Tuesday said the US Securities and Exchange Commission (SEC) has concluded a probe into the bank’s bad-loan provisioning exercise and decided not to take any enforcement action against it. […]

You May Like