पटना5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कंकड़बाग के चांदमारी रोड में दो लोगों के बीच गुरुवार को जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक पक्ष की तरफ फायरिंग की गई। घटना में गोली लगने से पास से गुजर रहा ठेला चालक घायल हो गया। ठेला चालक रामाधार यादव के पैर में गोली लगी है और उनका इलाज कंकड़बाग के ही निजी अस्पताल में चल रहा है। रामाधार सिंह ने बताया कि गुड्डू सिंह ने गोली चलाई है जिससे वह घायल हुआ है।
रामाधार सिंह मूलरूप से गया के टेकारी का रहने वाला है और चांदमारी रोड में अजय कुमार के मकान में किराए पर रहते हैं। पटना में वह ठेला चलाते हें। थानेदार अजय कुमार ने मामला दर्ज कर लिया गया है। गोली चलाने वाले को पुलिस तलाश रही है।
रामाधार ने पुलिस को बताया कि चांदमारी रोड के पास गुड्डू और भरत के बीच झगड़ा हो रहा था। गुड्डू भरत को मारने उसके घर घुस गया था। लोग उसे खींचकर बाहर निकाल दिए थे। तभी गुड्डू ने पिस्टल निकाला और फायरिंग कर दिया। गोली सब्जी लाने जा रहे रामाधार के पैर में लग गई।
0