Two people fired in the dispute, the driver of the car injured, Guddu has already gone to jail | दो लोगों के विवाद में चली गोली, ठेला चालक घायल, पहले भी जेल जा चुका है गुड्डू

पटना5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कंकड़बाग के चांदमारी रोड में दो लोगों के बीच गुरुवार को जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक पक्ष की तरफ फायरिंग की गई। घटना में गोली लगने से पास से गुजर रहा ठेला चालक घायल हो गया। ठेला चालक रामाधार यादव के पैर में गोली लगी है और उनका इलाज कंकड़बाग के ही निजी अस्‍पताल में चल रहा है। रामाधार सिंह ने बताया कि गुड्डू सिंह ने गोली चलाई है जिससे वह घायल हुआ है।

रामाधार सिंह मूलरूप से गया के टेकारी का रहने वाला है और चांदमारी रोड में अजय कुमार के मकान में किराए पर रहते हैं। पटना में वह ठेला चलाते हें। थानेदार अजय कुमार ने मामला दर्ज कर लिया गया है। गोली चलाने वाले को पुलिस तलाश रही है।

रामाधार ने पुलिस को बताया कि चांदमारी रोड के पास गुड्डू और भरत के बीच झगड़ा हो रहा था। गुड्डू भरत को मारने उसके घर घुस गया था। लोग उसे खींचकर बाहर निकाल दिए थे। तभी गुड्डू ने पिस्टल निकाला और फायरिंग कर दिया। गोली सब्जी लाने जा रहे रामाधार के पैर में लग गई।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sanjay Dutt to start shooting for Akshay Kumar starrer Prithviraj post-Diwali : Bollywood News

Sat Sep 19 , 2020
Sanjay Dutt has been an absolute lion heart as he is finishing all his shooting commitments even when he is battling his health condition. We can confirm that Sanjay Dutt will be resuming shoot for the Yash Raj Films’ big-budget historical Prithviraj post-Diwali! The details have been revealed according to […]