Mohammad Sharfuddin | Bihar Assembly Elections 2020 News Update; JDU MLA Mohammad Sharfuddin Car Stop By Shivhar Villagers | ग्रामीणों ने रास्ता रोककर गांव में काम न कराने का आरोप लगाया, बदले में विधायक ने गालियां दीं तो लोगों ने पथराव कर दिया

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Mohammad Sharfuddin | Bihar Assembly Elections 2020 News Update; JDU MLA Mohammad Sharfuddin Car Stop By Shivhar Villagers

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शुक्रवार रात को केस दर्ज कराने पिपराही थाना पहुंचे विधायक शरफुद्दीन।

  • ग्रामीणों का आरोप विरोध जताने पर विधायक शरफुद्दीन कार से उतरे और गालियां देने लगे
  • इससे प्रदर्शन कर रहे कुछ लोग आक्रोशित हो गए और धक्कामुक्की व पथराव कर दिया
  • मेसौढ़ा गांव का मामला, विधायक ने पिपराही थाने में जानलेवा हमले का केस दर्ज कराया

विधानसभा चुनाव करीब आते ही नेता अपने क्षेत्र में घूमने लगे हैं। इस दौरान उन्हें जनता के विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। एक ऐसी ही घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे शिवहर में जदयू विधायक मोहम्मद शरफुद्दीन के साथ हुई। गांव के लोगों ने विधायक का रास्ता रोक लिया और पिछले 10 साल में काम न करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विरोध प्रदर्शन के समय विधायक शरफुद्दीन गाड़ी से उतरे और लोगों को गालियां दी। इसके बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग आक्रोशित हो गए और धक्का-मुक्की व पथराव कर दिया। पथराव में विधायक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना पिपराही थानाक्षेत्र के मेसौढ़ा गांव की है।

ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव से क्षतिग्रस्त विधायक की कार।

ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव से क्षतिग्रस्त विधायक की कार।

विधायक ने दर्ज कराया जानलेवा हमले का केस
विधायक शरफुद्दीन रात में ही पिपराही थाने पहुंचे और खुद पर जानलेवा हमला होने का केस दर्ज कराया। उन्होंने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद वामिक समेत 20-25 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया। विधायक ने आरोप लगाया कि उन पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मो.वामिक सहित आधा दर्जन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दूसरी ओर, पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी और विधायक द्वारा गलत प्राथमिकी कराने के विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार सुबह से मेसौढ़ा गांव में सड़क पर आगजनी कर जाम कर रखा है। ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों को छोड़ दे।

सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करते लोग। इनकी मांग है कि पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों को छोड़ दे।

सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करते लोग। इनकी मांग है कि पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों को छोड़ दे।

कंटेंट: अजय मिलन

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Shaheer Sheikh and Rhea Sharma starrer Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke to go off-air, to be replaced by Saath Nibhaana Saathiya 2 : Bollywood News

Sat Sep 19 , 2020
Shaheer Sheikh and Rhea Sharma starrer Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke has been one of the most-loved shows on television and the fans can’t seem to get enough of their undeniable chemistry. The show after a successful run of one and a half years is going to bid adieu to […]

You May Like