न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Tue, 08 Sep 2020 04:42 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जदयू और लोजपा की तल्खी चरम पर पहुंच गई है। पार्टी ने लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी से बाज आने की नसीहत दी है। जदयू ने यह भी कहा कि बिहार में उसका गठबंधन भाजपा से है, लोजपा से नहीं।
गौरतलब है कि पासवान बीते कुछ महीने से नीतीश पर लगातार हमलावर रहे हैं। कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते रहे चिराग ने पिछले दिनों कहा था कि राज्य में उनकी पार्टी का गठबंधन जदयू से नहीं भाजपा से है। इसके बाद चिराग ने राजग में जीतनराम मांझी की पार्टी हम को शामिल करने पर सवाल उठाए। इसी बीच दलित हत्या के मामले में पीड़ित परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा पर भी उन्होंने प्रश्न उठाया।
जदयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि चिराग नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार भद्दे बयान दे रहे हैं। उन्हें ऐसे बयानों से बाज आना चाहिए। त्यागी ने कहा कि बिहार में जदयू का गठबंधन भाजपा से है लोजपा से नहीं। अगर लोजपा राजग में है तो सीएम के खिलाफ ऐसी बयानबाजी क्यों की जा रही है? उन्होंने कहा कि मांझी पहले भी राजग में रहे हैं। ऐसे में उन्हें राजग में शामिल करने पर लोजपा को सवाल उठाने का हक नहीं है।
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जदयू और लोजपा की तल्खी चरम पर पहुंच गई है। पार्टी ने लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी से बाज आने की नसीहत दी है। जदयू ने यह भी कहा कि बिहार में उसका गठबंधन भाजपा से है, लोजपा से नहीं।
गौरतलब है कि पासवान बीते कुछ महीने से नीतीश पर लगातार हमलावर रहे हैं। कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते रहे चिराग ने पिछले दिनों कहा था कि राज्य में उनकी पार्टी का गठबंधन जदयू से नहीं भाजपा से है। इसके बाद चिराग ने राजग में जीतनराम मांझी की पार्टी हम को शामिल करने पर सवाल उठाए। इसी बीच दलित हत्या के मामले में पीड़ित परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा पर भी उन्होंने प्रश्न उठाया।
जदयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि चिराग नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार भद्दे बयान दे रहे हैं। उन्हें ऐसे बयानों से बाज आना चाहिए। त्यागी ने कहा कि बिहार में जदयू का गठबंधन भाजपा से है लोजपा से नहीं। अगर लोजपा राजग में है तो सीएम के खिलाफ ऐसी बयानबाजी क्यों की जा रही है? उन्होंने कहा कि मांझी पहले भी राजग में रहे हैं। ऐसे में उन्हें राजग में शामिल करने पर लोजपा को सवाल उठाने का हक नहीं है।
Source link
Tue Sep 8 , 2020
Bigg Boss 14 is one of the most awaited reality shows of Indian television and needless to say, it has a massive audience. The show has been in the news for a couple of months and the fans are eagerly waiting to see what the makers have in store for […]