Anand Mahindra, Chairman Of Mahindra Group, Sent Tractor To A Farmer Laungi Bhuiyan Digging A 3 Km Long Canal In Bihar – अकेले तीन किमी लंबी नहर बनाने वाले लुंगी भुइयां पर मेहरबान हुए आनंद महिंद्रा, भेंट किया ट्रैक्टर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया

Updated Sun, 20 Sep 2020 12:44 AM IST

लुंगी भुइयां ट्रैक्टर के साथ
– फोटो : ani

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

गया के लहथुआ इलाके में अपने खेतों के पास अकेले तीन किमी लंबी नहर बनाने वाले लुंगी भुइयां की मेहनत पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा मेहरबान हुए।

आनंद महिंद्रा ने लुंगी भुइयां को एक महिंद्रा ट्रैक्टर मुफ्त में दिया जिससे उनके गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। इससे पहले आनंद महिंद्रा ने कहा था कि अगर बिहार में 3 दशक में 3 किलोमीटर लंबी नहर खोदने वाले किसान महिंद्रा ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते हैं तो यह एक सम्मान की बात होगी।

ट्रैक्टर पाकर लुंगी भुइयां काफी खुश दिखाई दे रहे थे, उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मैंने इसे पाने का कभी सपना नहीं देखा था। 

 

वहीं आपको बता दें, ट्विटर पर रोहिन कुमार नाम के एक यूजर ने आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए एक ट्वीट किया था। 

ट्वीट में लिखा था, “गया के लौंगी माँझी ने अपने ज़िंदगी के 30 साल लगा कर नहर खोद दी। उन्हें अभी भी कुछ नहीं चाहिए, सिवा एक ट्रैक्टर के। उन्होंने मुझसे कहा है कि अगर उन्हें एक ट्रैक्टर मिल जाए तो उनको बड़ी मदद हो जाएगी।” इस ट्वीट के जवाब में आनंद महिंद्रा ने लिखा, “उनको ट्रैक्टर देना मेरा सौभाग्य होगा।”

यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, मैंने ट्वीट किया था कि मुझे लगता है कि उनकी नहर ताजमहल या पिरामिड के बराबर प्रभावशाली है। यह हमारे लिए गर्व की बात होगी कि वे हमारे ट्रैक्टर का इस्तेमाल करें।” उन्होंने यूजर से ट्वीट में पूछा कि लौंगी माँझी तक उनकी टीम कैसे पहुंच सकती है।

गया के लहथुआ इलाके में अपने खेतों के पास अकेले तीन किमी लंबी नहर बनाने वाले लुंगी भुइयां की मेहनत पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा मेहरबान हुए।

आनंद महिंद्रा ने लुंगी भुइयां को एक महिंद्रा ट्रैक्टर मुफ्त में दिया जिससे उनके गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। इससे पहले आनंद महिंद्रा ने कहा था कि अगर बिहार में 3 दशक में 3 किलोमीटर लंबी नहर खोदने वाले किसान महिंद्रा ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते हैं तो यह एक सम्मान की बात होगी।

ट्रैक्टर पाकर लुंगी भुइयां काफी खुश दिखाई दे रहे थे, उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मैंने इसे पाने का कभी सपना नहीं देखा था। 

 

वहीं आपको बता दें, ट्विटर पर रोहिन कुमार नाम के एक यूजर ने आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए एक ट्वीट किया था। 

ट्वीट में लिखा था, “गया के लौंगी माँझी ने अपने ज़िंदगी के 30 साल लगा कर नहर खोद दी। उन्हें अभी भी कुछ नहीं चाहिए, सिवा एक ट्रैक्टर के। उन्होंने मुझसे कहा है कि अगर उन्हें एक ट्रैक्टर मिल जाए तो उनको बड़ी मदद हो जाएगी।” इस ट्वीट के जवाब में आनंद महिंद्रा ने लिखा, “उनको ट्रैक्टर देना मेरा सौभाग्य होगा।”

यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, मैंने ट्वीट किया था कि मुझे लगता है कि उनकी नहर ताजमहल या पिरामिड के बराबर प्रभावशाली है। यह हमारे लिए गर्व की बात होगी कि वे हमारे ट्रैक्टर का इस्तेमाल करें।” उन्होंने यूजर से ट्वीट में पूछा कि लौंगी माँझी तक उनकी टीम कैसे पहुंच सकती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

How Tom Holland Found Out Spider-Man Co-Star Jake Gyllenhaal Was Producing The Devil All The Time

Sun Sep 20 , 2020
Ok, so I’m pretty sure this proves those two are Hollywood soulmates. As Holland told EW, he signed on to the film before being aware that Jake Gyllenhaal was involved, and his co-star had no idea the Spider-Man actor was set to play the lead, Arvin Russell. Upon seeing the […]

You May Like