Railway Board said – Trains will not run till August 12, these include passenger, mail and express trains | 12 अगस्त तक रेगुलर ट्रेनें नहीं चलेंगी, 1 जुलाई से 12 अगस्त तक की बुकिंग है तो 100% रिफंड; 230 स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी

  • रेलवे ने पहले 30 जून तक रेगुलर ट्रेन सेवा बंद करने का फैसला लिया था
  • अभी करीब 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ये चलती रहेंगी

दैनिक भास्कर

Jun 25, 2020, 10:28 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय रेलवे ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया। अब 12 अगस्त तक कोई भी रेगुलर ट्रेन नहीं चलाई जाएंगी। अगर किसी ने इस तारीख तक टिकट बुक करवाया है तो उसे 100% रिफंड किया जाएगा। रेलवे ने सर्कुलर जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

नए फैसले का असर किन ट्रेनों के यात्रियों पर पड़ेगा?

सभी रेगुलर मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर और सब-अर्बन ट्रेनों को 12 अगस्त तक कैंसिल किया गया है। इनसे यात्री टिकट बुक नहीं करवा पाएंगे।

क्या इनमें से हाल में शुरू की गई कोई ट्रेन जारी रहेगी?

महाराष्ट्र के मुंबई में हाल ही में लोकल ट्रेन सेवा शुरू की गई थी। यह लिमिटेड लोगों के लिए स्पेशल सेवा है। इसमें जरूरी सेवाओं वाले वो यात्री सफर कर रहे थे, जिन्हें स्थानीय स्तर पर इजाजत दी गई है। यह सेवा जारी रहेगी।

अगर किसी ने टिकट बुक करवा लिया है तो?

इन ट्रेनों में 1 जुलाई से 12 अगस्त के बीच सफर करने के लिए अगर किसी ने टिकट बुक करवाया है तो वह कैंसिल माना जाएगा। हालांकि, रेलवे ने साफ किया है कि टिकट का 100% रिफंड दिया जाएगा।

रेगुलर ट्रेन सेवा शुरू ना करने का फैसला क्यों?

रेलवे ने इससे पहले भी 30 जून तक रेगुलर ट्रेन सेवा कैंसिल करने का फैसला लिया था। अब उसने इसे 12 अगस्त तक बढ़ा दिया है। सूत्रों ने बताया कि देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। 

अब यात्रियों के पास क्या विकल्प हैं?

रेलवे ने कहा कि 230 मेल और स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं और यह जारी रहेंगी। 12 मई से राजधानी रूट पर ऐसी 24 और 1 जून से 200 ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे पहले भी कह चुका है कि जरूरत पड़ी तो कुछ और स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

If you hide under the tree to avoid the rain, the celestial lightning took your life, keep this caution when the electricity is bitter | जून-जुलाई में धान रोपा जाता है; ज्यादातर मृतक भी किसान; बारिश से बचने के लिए पेड़ों की तरफ भागे और यही गलती जानलेवा हो गई

Thu Jun 25 , 2020
बिहार में गुरुवार को 23 जिलों के 83 लोग बिजली गिरने से मारे गए, पिछले साल 27 जून को भी 30 लोगों की जान गई थी नेपाल के पठारी इलाकों में लो प्रेशर एरिया बना, नमी बढ़ी और लोकल थंडरस्टॉर्म बना; इसी वजह से लगातार बिजली गिरी दैनिक भास्कर Jun […]

You May Like