देवघर। साइबर अपराध के आरोप में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में गठित एस आई टी टीम ने कुल 07 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। देवघर परिसदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एस पी अशिवनी कुमार सिन्हा ने रविवार को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराध में संलिप्त कुछ अपराधी फ़ोन पे पेटीएम वॉलेट के कस्टमर केअर अधिकारी बन कर लोगो को झांसे में लेकर उससे ठगी कर रहे हैं। सूचना पर एसपी ने एक एसआईटी टीम का गठन किया और पथरोल थाना क्षेत्र के बुढिकुरा गांव से नवीन कुमार दास, नवल किशोर यादव, असरफ अंसारी, जनमजय कुमार दास, विशाल कुमार दास, धनंजय कुमार दास को तथा पथरडडा थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव से सोनू कुमार महरा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उसके पास से 20 मोबाइल, 23 सिम कार्ड, 11 पासबुक, 13 एटीएम, 1 लैपटॉप , एक कविड कंपनी का चारपहिया, एक अपाची मोटरसाइकिल, एक चेक बुक सहित 38 हजार रुपये नकद बरामद किया है। सिन्हा ने यह भी बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी ने पुलिस को बताया कि ये लोगों को फोन पे, पेटीएम वॉलेट रिवॉर्ड के नाम पर और अपडेट के नाम पर बैंक अधिकारी बन कर उसे झांसे में लेते हैं और उसके मोबाइल पर ओटीपी भेज कर उससे खाते से पैसे क्षण में ही गायब कर देते थे। सभी अपराधी अन्य इलेन्ट्रोनिक एप्प को भी अपडेट के नाम पर ओटीपी भेज कर उससे उसका एकाउंट खाली कर देते हैं।
गिरफ्तार अपराधियो के आपराधिक इतिहास के बारे में सिन्हा ने कहा कि अभी जांच चल रही है। सभी आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही हैं। एसपी ने देवघर के पब्लिक से अपील की हैं कि वे अपने बच्चे को साइबर क्राइम में जाने से बचाये। हर पल अपने बच्चें पर ध्यान दे कि कहीं उसके बच्चे तो साइबर अपराध में संलिप्त तो नही हो रहे हैं। खासकर साइबर के गढ़ इलाके के परिजन से एसपी ने अपील की कि अपने बच्चे पर नियमित रूप से ध्यान दें। छापेमारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक जामुदा के अलावे साइबर थाना प्रभारी इंसपेक्टर कलीम अंसारी, पीएसआई शैलेश कुमार पांडेय ,कपिलदेव यादव , पीएसआई रेणु कुमारी समेत अन्य शामिल थे।
यह खबर भी पढ़े: विरोध के बावजूद ‘कृषि विधेयक’ ध्वनिमत से पारित, विपक्ष ने कहा- लोकतंत्र की हुई हत्या
यह खबर भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर में युवाओं के सपने साकार करेगी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति : राष्ट्रपति