रोहतक। लाखनमाजरा थाना के अंतर्गत गांव नांदल स्थित नहर के पास पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों की हत्या कर शवों को मोटरसाइकिल सहित जलाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जले हालत में मिले शवो को अपने कब्जे में ले लिया। दोनो युवक जींद के गांव हथवाला के रहने वाले थे। वीरवार को पुलिस ने इस संबंध में मृतको के परिजनों के बयान पर गांव के ही छह युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वीरवार को खेतो में जाते वक्त कुछ लोगों ने गांव नांदल स्थित नहर की पटरी पर दो युवकों के शव व एक मोटरसाइकिल को जली हुई हालत में पड़ा देखा। दोहरे हत्याकांड की सूचना पाकर डीएसपी व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची गई। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि जींद के गांव हथवाला से सोनू व संदीप रात से लापता है। दोनो के परिजन मौके पर पहुंचे और शवो की शिनाख्त सोनू व संदीप के रूप में की। संदीप के पिता राजेश ने बताया कि गांव के ही खंडू, सुरजीत, प्रदीप, मोनू, तोला व मोनू के साथ उनकी पुरानी रंजिश चल रही थी और उन्हें शक है कि इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है।
राजेश ने पुलिस को बताया कि संदीप बुधवार को अपने दोस्त सोनू के साथ नहर पर घूमने गया था और देर रात तक वह घर नहीं लौटा। दोहरे हत्याकांड को लेकर गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। डीएसपी शमशेर सिंह का कहना है कि पुलिस ने तीन आरोपियों के परिजनों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: हरियाणा में मानसून की दस्तक, पूरे प्रदेश में अगले दो दिन होगी झमाझम बारिश
यह खबर भी पढ़े: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का बड़ा बयान, कहा- चीन ने राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए की फंडिंग