जहानाबाद6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के निर्देश पर अवैध शराब धंधेबाजाें के खिलाफ अभियान लगातार तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। करपी थाना क्षेत्र के नेवना मुसहरी गांव में पुलिस ने अवैध शराब भट्ठी को नष्ट कर दिया। इन गांवों में शराब माफिया जमीन के अंदर महुआ मीठा दबा कर के रखे हुए थे। जिसको पुलिस ने खोज खोज कर नष्ट किया। शराब बनाने वाले उपकरणों को भी नष्ट किया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब धंधेबाजाें में हड़कंप मचा हुआ है।
शराब धंधेबाजाें के खिलाफ चलाए गए अभियान का नेतृत्व एएसपी अभियान अयोध्या सिंह ने किया। इस दौरान पांच लिटर महुआ निर्मित शराब जब्त किया गया। तथा करीब चौदह सौ लीटर अर्ध निर्मित महुआ शराब बरामद कर नष्ट किया गया । इसके आलवा भारी मात्रा में जमीन में गड़ा हुआ जावा महुआ को नष्ट किया गया। एसपी अभियान ने बताया कि जिन जिन ब्यक्तियों के घर मे शराब मिला है। उनके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा। शराब धंधेबाजाें के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगी
0