khaskhabar.com : बुधवार, 11 नवम्बर 2020 10:48 PM
पटना। आरजेडी के नेता मनोज झा ने बयान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, मैं उमा भारती से आग्रह करूंगा कि आप बिहार की राजनीति को समझिए, बिहारी को समझिए, लालू को, तेजस्वी की राजनीति को समझिए। ये अवांछित टिप्पणी है। बिहार के लोगों ने जो वोट दिया, ये बदलाव का जनादेश है।
उमा भारती ने दिया था ये बयान
बिहार बाल-बाल बच गया। तेजस्वी बहुत अच्छा लड़का है। परन्तु तेजस्वी सरकार चला ही नहीं सकते थे। सरकार चलाने का काम लालू को करना था। जैसे मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ का बंटाधार कर दिया वैसे ही स्थिति बिहार में लालू के द्वारा होनी थी।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Manoj Jha attack on Uma statement, said- Bihar vote is a mandate for change