Dhoni likes the player who can do everything, there are many players in our team | धोनी उस खिलाड़ी को पसंद करते हैं जो सबकुछ कर सकता है, हमारी टीम में ऐसे कई खिलाड़ी

दुबईकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

चाहर बोले – आईपीएल में बहुत सी मजबूत टीमें हैं, लेकिन वे  सारी टीमें  हर विभाग में कुछ खिलाड़ियों पर निर्भर हैं। (फाइल फोटो)

  • ​एक बॉलर अगर नहीं चला तो वह फील्डिंग करके अपनी टीम को जीत दिला सकता है
  • दीपक चाहर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में चार ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए थे

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा है कि एमएस धोनी ऐसे खिलाड़ियों को मौका देना पसंद करते हैं जो सभी जगह अपना योगदान दे सकें। चाहर चेन्नई के टॉप परफॉर्मर्स में से एक हैं। उन्होंने चेन्नई के लिए अभी तक 17 मैच खेलकर 22 विकेट लिए हैं, इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.63 की रही है।

चाहर ने क्या कहा

चाहर ने कहा “ मुझे लगता है धोनी उन्हीं खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं जो बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों विभागों में अच्छा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि “एक बॉलर के लिए कोई भी दिन खराब हो सकता है लेकिन वह एक अच्छा कैच पकड़ कर मैच बदल सकता है” चाहर ने यह बात पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के शो में कही है।

चाहर ने कहा की उनकी टीम में बहुत से ऐसे प्लेयर हैं जो हर जगह अच्छा कर सकते हैं। उन्होंने कहा “ टी20 एक ऐसा फॉर्मेट है जहां आपको सबकुछ करना पड़ता है, आईपीएल में बहुत सी टीम हैं जिनके पास बहुत मजबूत बैटिंग और बॉलिंग ऑर्डर है लेकिन वे सारी टीमें हर विभाग में कुछ खिलाड़ियों पर निर्भर हैं, अगर वे चल गए तो वे आपको अकेले जीता देंगे अगर नहीं चले तो टीम परेशानी में आ सकती है।”

दीपक चाहर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अबुधाबी में खेले गए आईपीएल के पहले मैच में चार ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

JEE Advanced 2020 admit card updates| NTA has released the admit card for the exam to be held on September 27, download the card from the examination portal jeeadv.ac.in | NTA ने जारी किया परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, 27 सितंबर को होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा पोर्टल jeeadv.ac.in से डाउनलोड करें कार्ड

Mon Sep 21 , 2020
Hindi News Career JEE Advanced 2020 Admit Card Updates| NTA Has Released The Admit Card For The Exam To Be Held On September 27, Download The Card From The Examination Portal Jeeadv.ac.in एक घंटा पहले कॉपी लिंक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रविवार, 27 सितंबर को होने वाली ज्वाईंट एंट्रेंस […]

You May Like