Rohit Sharma on Virat Kohli after T20 series win against Australia series | ऑस्ट्रेलिया से टी-20 सीरीज जीतने पर रोहित बोले- टीम इंडिया ने जो खेल दिखाया, वह काबिले तारीफ

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सिडनी2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक मैच के दौरान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली। -फाइल फोटो

ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 में 6 विकेट से शिकस्त देने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली काफी खुश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद कहा था कि रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम ने अच्छा खेल दिखाया है। इस पर रोहित ने भी बयान देकर कोहली को सीरीज जीतने पर बधाई दी।

रोहित ने ट्वीट किया- टीम इंडिया ने बेहतरीन अंदाज में सीरीज जीती। टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया। इसे देखकर काफी अच्छा लगा। टीम के सभी साथियों को बधाई।

रोहित-बुमराह के बिना सीरीज जीते: कोहली
दूसरा टी-20 जीतने के बाद कप्तान कोहली ने कहा- हम टी-20 क्रिकेट में एक टीम की तरह खेले। यह जीत इसलिए भी मायने रखती है कि सीरीज में रोहित और बुमराह नहीं थे। सीमित ओवरों के अनुभवी प्लेयर्स के बिना टीम ने सीरीज में जीत दर्ज की। इस कारण जीत से मुझे काफी खुशी है और टीम पर गर्व भी है।

टेस्ट टीम में शामिल हैं रोहित
IPL में चैम्पियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को टूर्नामेंट के दौरान हैम-स्ट्रिंग की शिकायत हुई थी। इसके बाद ही वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे। हालांकि वे IPL में फाइनल समेत कुछ मैच खेले थे। BCCI ने रोहित को टेस्ट टीम में शामिल किया है। पहले टेस्ट के बाद कोहली पैटरनिटी लीव पर चले जाएंगे। ऐसे में रोहित का होना जरूरी होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फेरों से पहले थाने पहुंचा दूल्हा, पुलिस के पहरे में हुई शादी, जानिए पूरा मामला

Mon Dec 7 , 2020
बांदा। बारात उठने से पहले ही किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दूल्हे के मोबाइल फोन पर धमकी दी गई कि तुम बारात लेकर तो जा रहे हो लेकिन वहां गोलियां चलेंगी। इस धमकी से भयभीत दूल्हे ने फेरे से पहले थाने में पहुंच कर तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने […]

You May Like