छेड़छाड़ का विरोध करना बुजुर्ग किसान को पड़ा महंगा, खेत में मिला क्षत-विक्षत शव

बहराइच। जिले में छेड़छाड़ का विरोध करना एक बुजुर्ग किसान को महंगा पड़ गया। विरोध करने की कीमत जान गंवा कर चुकानी पड़ी। खेत की रखवाली करने गए किसान की दबंगों ने हत्या कर दी। खेत में बुजुर्ग किसान का शव खेत में क्षत-विक्षत अवस्था मेेंं मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक परिवार की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है। 

हरदी थाना क्षेत्र के नथुआपुर गांव निवासी 83 वर्षीय ननकऊ पुत्र गुलाम की रविवार रात बांके से काटकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले मृतक के बेटे की साली आई हुई थी। इस समय वह घर पर ही रह रही है। जब वह घर से बाहर निकलती थी तो गांव के कुछ लोग पीछा करते और छेड़छाड़ करते थे। युवती ने यह बात घर में बताई तो मृतक इसकी शिकायत करने दबंगों के घर पहुंच गया। बताया जाता है कि वहां पर दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई और दबंगों ने देख लेने व जान से मारने की धमकी दिए थे। रविवार की रात जब किसान घर से खेत की रखवाली करने के लिए गया तो उसकी हत्या कर दी गई। 

एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि बुजुर्ग की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। बुजुर्ग के गले में बांके व धारदार हथियार से हमला के निशान पाए गए है। एक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। 

यह खबर भी पढ़े: SSR Case: ड्रग्स कनेक्शन में सारा-रकुल और श्रद्धा से भी होगी पूछताछ, NCB भेजेगी समन

यह खबर भी पढ़े: भारत के कब्जे से अब सिर्फ एक कदम दूर है ब्लैक टॉप और हेलमेट टॉप, अब तक 6 चोटियों पर किया कब्जा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Google hits back at Paytm, says Paytm app was not banned from Play Store for offering cashbacks

Mon Sep 21 , 2020
Google has hit back at Paytm. (Photo credit: Reuters) Google has hit back at Paytm, a day after India’s most valuable startup accused the company of violating competition rules after it delisted the Paytm app from the Play Store on September 18 for allegedly violating its gambling policies. In a […]