घरवालों की डांट से आहत 12 साल के बालक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

जोधपुर। जिले के चाखू पुलिस थाना क्षेत्र के घंटियाली गांव में रहने वाले 12 साल के एक बालक ने बुधवार सुबह अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बालक को घरवालों ने किसी बात को लेकर डांट दिया। फिर सुबह उसने फंदा लगा लिया। सूचना चाखू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बच्चे को परिवार के लोग फंदे से उतार कर अस्पताल लाए मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। 

चाखू पुलिस ने बताया कि घंटियाली निवासी पदमसिंह पुत्र अचल सिंह ने मर्ग की रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि सुुबह के वक्त उसके पुत्र 12 साल के माणक सिंह ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घरवाले उसे फंदे से उतार कर अस्पताल लेकर गए। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। पुलिस ने आरंभिक पड़ताल में बताया कि बच्चे का उसके परिजन ने किसी बात को लेकर डांट दिया। तब उसने आहत होकर इस कदम को उठाया। फिलहाल जांच चल रही है। 

यह खबर भी पढ़े: पकिस्तान की ‘ग्लैमरस गर्ल’ के साथ दाऊद इब्राहिम का रिश्ता, कई क्रिकेटर और पीएम इमरान के साथ भी करीबी संबंध, जानिए कौन हैं ये गैंगस्टर गुड़िया?

यह खबर भी पढ़े: पाकिस्तान को एक बार फिर करना पड़ा बेइज्जती का सामना, भारत ने खोली झूठ की पोल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

All Kings XI Punjab and Rajasthan Royals squad members, who arrived here last week, will have their first proper training session in months on Wednesday | पंजाब और राजस्थान के खिलाड़ियों का यूएई में 6 दिन का क्वारैंटाइन पूरा, तीनों कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज से ट्रेनिंग शुरू करेंगे

Wed Aug 26 , 2020
Hindi News Sports Cricket All Kings XI Punjab And Rajasthan Royals Squad Members, Who Arrived Here Last Week, Will Have Their First Proper Training Session In Months On Wednesday एक घंटा पहले कॉपी लिंक केएल राहुल(बाएं) इस सीजन में पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करेंगे। वहीं, अनिल कुंबले […]