JNUEE 2020| National Testing Agency released schedule of JNU entrance exam, exam to begin from October 05, admit card will be released at jnuexams.nta.nic.in | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JNU एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल जारी किया, 05 अक्टूबर से शुरू होगी परीक्षा, jnuexams.nta.nic.in पर जारी होंगे एडमिट कार्ड

  • Hindi News
  • Career
  • JNUEE 2020| National Testing Agency Released Schedule Of JNU Entrance Exam, Exam To Begin From October 05, Admit Card Will Be Released At Jnuexams.nta.nic.in

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक JNUEE 2020, 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2020 तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सोमवार, 21 सितंबर से ऑफिशियल वेबसाइट jnuexams.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे।। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन के दौरान जनरेट हुए लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

पहले मई में होनी थी परीक्षा

इससे पहले JNUEE 2020 11 से 14 मई के बीच आयोजित किया जाना था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते परीक्षा को स्थगित करना पड़ा। लेकिन, अब यह एग्जाम 5 अक्टूबर से तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के दौरान कैंडिडेट्स को अपना JNUEE एडमिट कार्ड 2020 के साथ एक मान्य फोटो आईडी भी लानी होगी। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्रों के अंदर आने की इजाजत नहीं होगी।

कंप्यूटर आधारित होगी परीक्षा

JNUEE 2020 की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा, जिसमें उम्मीदवारों को अतिरिक्त काम के लिए रफ शीट्स दी जाएंगी। प्रत्येक शिफ्ट के अंत में उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ रफ वर्क शीट भी वापस करनी होगी। कोरोनावयरस महामारी के बीच होने वाली परीक्षा के लिए एजेंसी ने कुछ गाइडलाइंस भी जारी की है। इसके तहत परीक्षा के दौरान कैंडिडेट्स को मास्क और ग्लव्स पहनना अनिवार्य होगा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

'Telcos need to pay 10% of total AGR dues by March 31 irrespective of payment made'

Mon Sep 21 , 2020
NEW DELHI: Telecom operators, including Bharti Airtel and Vodafone Idea, which have pending adjusted gross revenue dues will have to pay 10 per cent of the total liability by March 31 irrespective of the part-payments made by them, according to government sources. Operational telecom operators are expected to pay Rs […]

You May Like