IGNOU TEE 2020| Term end examination date for final year / semester will be released, exam will be from September 17, datesheet will be released soon | फाइनल ईयर/ सेमेस्टर के लिए टर्म एंड परीक्षा की तारीख जारी, 17 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा, इस साल करीब 3 लाख स्टूडेंट्स होंगे परीक्षा में शामिल

  • Hindi News
  • Career
  • IGNOU TEE 2020| Term End Examination Date For Final Year Semester Will Be Released, Exam Will Be From September 17, Datesheet Will Be Released Soon

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • यूजीसी के दिशानिर्देशों के मुताबिक होगी 900 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली फाइनल ईयर की परीक्षा
  • सितंबर के पहले सप्ताह में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगी परीक्षा की विस्तृत जानकारी और टीईई एडमिट कार्ड

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने फाइनल ईयर/ सेमेस्टर के लिए टर्म एंड परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। स्टूडेंट्स इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक फाइनल ईयर/ सेमेस्टर के लिए टर्म-एंड परीक्षा, 17 सितंबर, 2020 से आयोजित की जाएगी।

जल्द जारी होगा टाइम टेबल

नोटिफिकेशन में इग्नू से यह भी बताया कि, परीक्षा के लिए विस्तृत निर्देश और तारीख, ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध होंगे। पहले ये परीक्षाएं जून में होने वाली थीं। लेकिन, इस कोरोना के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद अब परीक्षा का आयोजन यूजीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार ही किया जाएगा। यूनिवर्सिटी परीक्षा के लिए एमसीक्यू और ओएमआर आधारित परीक्षा, ओपन बुक परीक्षा, असाइनमेंट / प्रेजेंटेशन / आधारित आकलन आदि किसी भी मोड को चुन सकता है।

3 लाख स्टूडेंट्स होंगे शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इग्नू द्वारा विस्तृत शेड्यूल और टीईई एडमिट कार्ड सितंबर के पहले सप्ताह में यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। इस साल देश भर के 900 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली इग्नू की फाइनल ईयर की परीक्षा में लगभग 3 लाख स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे। इग्नू टर्म-एंड परीक्षा, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जाएगी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BSE sensex: Sensex rises 273 points to close at 38,901; Nifty settles above 11,450

Tue Sep 1 , 2020
(Representative image) NEW DELHI: In a highly volatile trading session, equity indices finished higher on Tuesday with the benchmark BSE sensex rising over 250 points led by gains in metal and pharma stocks. The 30-share BSE index rose 273 points or 0.71 per cent to close at 38,901; while the […]

You May Like